Yamaha MT-15: Yamaha ने आपनी बाइक Yamaha MT-15 को अपडेटेड फीचर्स और दमदार पावर फीचर कर लॉन्च कर दिया है। इस बाइक में आपकों KTM की ड्यूक को जोरदार टक्कर देने जितनी पावर है और Yamaha ने इस बाइक को Duke जैसी को टक्कर देने के लिए ही लॉन्च किया है।
Yamaha MT-15 फीचर्स
इस बाइक में आपकों नए शार्प डिजाईन वाला हेड लाईट, हेलोजन टेल लैंप्स, नए डिजाईन वाला सीट, स्मार्ट स्क्वायर डिजाईन वाला मीटर, नया हैंडल बार, दोनों अगले पिछले टायर में अच्छी ब्रेक के लिए रियर सस्पेंशन, ABS सिस्टम, पावर स्टार्ट बटन, ब्लूटूथ सिस्टम, चार्जिंग प्लग मोबाइल चार्ज करने के लिए, एक तगड़ा एक्सजोस्ट जैसे फीचर्स आपकों इस बाइक में मिलता हैं।
Yamaha MT-15 इंजन
इस बाइक में यामाहा के तरफ से 155 cc सिंगल सिलेंडर FI इंजन को इंजेक्ट करवाया गया हैं। जिसकी हेल्प से यह बाइक 19 Ps का मैक्स हॉर्स पावर और 14.2 Nm का मैक्स टॉर्क पैदा कर पाता है। इस बाइक की टॉप स्पीड 120 किलो मीटर प्रति घंटे तक की हैं।
Yamaha MT-15 की कीमत
इस बाइक की कीमत इंडिया में ऑन रोड लगभग लगभग 1.59 लाख रूपये होती हैं। इस बाइक को यामाहा ने KTM की Duke और उसकी तरह की बाइक को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया है।
यह भी पढ़ें:-
35 किलोमीटर की माइलेज और कम कीमत, लेटेस्ट फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Maruti S-Presso CNG
इंडियन मार्केट में पहली बार लॉन्च होने जा रही है 155cc वाली Yamaha NMAX
सिर्फ 14000 डाउन पेमेंट कर Honda X-Blade बाइक को लेकर जाये घर वो भी 0% इंटरेस्ट रेट पर
बंपर ऑफर! सिर्फ 9000 की कीमत पर SP Shine 125 घर लाने का मिल रहा हैं मौका, जल्द उठाए लाभ
नई Suzuki Gixxer 250 को देख आप भी भूल जाओगे R15 को, जाने इसकी खासियत