Bajaj CT 125 X: Bajaj भारत की सबसे बड़ी दो पहिया वाहन बनाने वाली कंपनी में से एक हैं। जिसने हाल ही में अपनी नई बाइक 113 Kmpl के माइलेज और लेटेस्ट फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया है। इस बाइक के मार्केट में आते ही Splendor और SP Shine जैसी बाइक का हवा टाइट हो चुका हैं।
Bajaj CT 125 X के जबर्दस्त फीचर्स
Bajaj CT 125 X एक 125 cc सेगमेंट बाइक हैं जिसमे हमे दमदार फीचर्स मिलता हैं। जिसमे हमे स्पीडोमीटर के साथ फ्यूल टैंक कैपेसिटी मीटर मिलता हैं। बल्ब के आकार का एलईडी हेड लाईट के साथ हेलोजन बैक लाईट मिलता हैं। अचानक ब्रेक लगाने पर किसी दुर्घटना से बचने के लिए कंबाइन्ड ब्रेक सिस्टम मिलता हैं।
ऊबड़ खाबड़ सड़क पर आराम से सफर करने के लिए इसमें आगे की ओर 125 mm साइज का टेलीस्कोपिक फ्रॉक और 100 mm साइज का बैक में Nitrox और SOS सस्पेंशन दिया गया है। यही कुछ फीचर्स के कारण यह बाइक बढ़िया परफॉमेंस दे पाती है।
Bajaj CT 125 X की कीमत
Bajaj CT 125 X की भारत में एक्स-शोरूम कीमत बस 71 हज़ार रूपये हैं। लेकीन अगर आप इसे अगल-अलग राज्यों से खरीदते हैं तो इसकी कीमत में तोड़ा सा बढ़ोतरी देखने मील सकता हैं।
Bajaj CT 125 X का शक्तिशाली इंजन
Bajaj CT 125 X इसके नाम से ही पता लगता हैं की यह एक 125 cc सेगमेंट बाइक हैं। इसमें हमें एयर कोल्ड इंटेलिजेंट कार्ब्यूटर 124.6 cc सिंगल सिलेंडर पैट्रोल इंजन मिलता हैं। जिससे यह बाइक 105 किलो मीटर की टॉप स्पीड से चल लेती हैं। इंजन की मदद से यह बाइक 11 Bhp का पावर और 11 Nm का ही टॉर्क भी प्रोड्यूस करती हैं।
Bajaj CT 125 X का डिमेंशन
किसी भी बाइक को अच्छा परफामेंस देने के लिए उसका डिमेंशन ही सबसे बडा रोल निभाता हैं। इसी को ध्यान में रखकर बजाज ने इसमें 1285 mm का व्हील बेस, किसी भी युवक को आराम से बैठने के लिए 810 mm का सिट हाइट, 80/100-17 साइज का फ्रंट टायर और 100/90-17 साइज का बैक टायर मिलता हैं।
Bajaj CT 125 X का जोरदार माइलेज
माइलेज के नाम पर माइलेज का बाप कहे जाने वाले बाइक Bajaj Platina को पीछे छोड़ते हुए ये बाइक एक लीटर पेट्रोल में हमे 113 किलो मीटर का माइलेज निकाल कर देती हैं।
यह भी पढ़ें:-
वायर लेस Key के साथ आई न्यू TVS Ntorq 125 स्कूटर
Tata Harrier को नानी याद दिलाने आई Kia Carnival एसयूवी
गोली की रफ्तार से बिक रही TVS की TVS Raider बाइक, जानें डिटेल
कम कीमत पर इस नवरात्रि अपने घर लाइए Toyota Innova Crysta एसयूवी
500 Km की रेंज के साथ मार्केट में धमाल मचा रही Tata Harrier EV एसयूवी