TVS Ntorq 125: TVS ने सभी स्कूटर को उसकी जगह दिखाने के लिए नई लेटेस्ट फीचर्स के साथ TVS Ntorq 125 स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर को TVS ने काफ़ी बेहतरीन लुक और दमदार पावर से लैस किया है जिससे यह स्कूटर काफ़ी स्मूथ और आरामदायक बन जाती हैं।
TVS Ntorq 125 के दमदार फीचर्स
TVS Ntorq 125 को लेटेस्ट टेक्नालॉजी और दमदार फीचर्स से भरपूर किया गया हैं। जिसमे हमें फुली डिजिटल डिस्प्ले मिलता हैं जिसमे हम कई तरह के राइड मोड्स भी मिलता हैं। स्टाइलिश हाजर्ड लाइट सिस्टम के साथ फोन चार्ज करने के लिए USB चार्जिंग पोर्ट मिलता है। एलईडी हेड लैंप्स के साथ एलईडी DRLs और बैक में हेलोजन टेल लाइट मिलता हैं। यही सब फीचर्स मिल कर आपकी राइड को और भी आरामदायक बनाता हैं।
TVS Ntorq 125 का शक्तिशाली इंजन
TVS Ntorq 125 में हमे लिक्विड कोल्ड 125 cc सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता हैं। जिसकी वजह से यह बाइक 110 किलो मीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड से चल सकती हैं। इसी के साथ इसमें 10.3 Ps का पावर और 11 Nm का टॉर्क पैदा करती हैं ये स्कूटर।
TVS Ntorq 125 की कीमत
TVS Ntorq 125 की इंडिया में एक्स-शोरूम कीमत केवल 89 हज़ार रूपये में आती हैं। जिसका अगर आप अगल वैरिएंट को अपना बनाने की चाहता है तो इसकी कीमत बढ़ भी सकती हैं।
TVS Ntorq 125 किसको दे रही हैं चुनौती
TVS Ntorq 125 इंडियन मार्केट में Honda Activa 7G, Hero Xoom जैसी स्कूटर को चुनौती दे रही हैं।
यह भी पढ़ें:-
Tata Harrier को नानी याद दिलाने आई Kia Carnival एसयूवी
गोली की रफ्तार से बिक रही TVS की TVS Raider बाइक, जानें डिटेल
कम कीमत पर इस नवरात्रि अपने घर लाइए Toyota Innova Crysta एसयूवी
500 Km की रेंज के साथ मार्केट में धमाल मचा रही Tata Harrier EV एसयूवी