MG Motor India : हमारे देश भारत की फेमस कंपनियों में से एक कप्म्पनी जिसका नाम (MG Motor India) है। यह कंपनी अपने 100 वर्ष पूरे होने की खुशी पर शताब्दी समारोह मना रही है। यह (MG Motor India) कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया वैरिएंट लॉन्च करवाया है और साथ ही साथ साल 2024 में कॉमेट, हेक्टर और ग्लोस्टर की कीमत में बदलाव करने का ऐलान भी करवाया है इसकी कीमत को घटाया जायेगा और यह फेमस कंपनी (MG Motor India) ने100 वर्ष पुरे होने का जश्न मनाते हुए अपने पैसेंजर को 2024 रेंज के लिए अच्छी किमत की घोषणा करवाई है। आइये आपको बताते है इस फेमस कार की नई किमतों के बारे में पूरी जानकारी….
Hector Petrol & Diesel Price (MG Motor India)
यह फेमस कार हेक्टर जिसके पेट्रोल की कीमतें अब 14.94 लाख रुपये से शुरू हो गयी है। इसके आलावा जबकि डीजल वैरिएंट की कीमत अब 17.50 लाख रुपये कर दी गयी है। इसका मतलब यह है कि हेक्टर के पेट्रोल और डीजल वैरिएंट की शुरुआती कीमत में लगभग क्रमश: 6000 रुपये और 79,000 रुपये की कमी करवाई गई है।
Read Also:- Mahindra BE-05 Rall-E के लॉन्च से पहले लीक हुई प्राइस, फोटोज और फीचर्स
MG Glaster & Commet EV Price (MG Motor India)
यह दमदार कार एमजी ग्लॉस्टर की कीमत लगभग 2024 के लिए अब 37.49 लाख रुपये से शुरू करवाई गयी हैं।इस कार में एक 7-सीटर एसयूवी है, जो की ग्लॉस्टर की शुरुआती कीमत में 1.31 लाख रुपये की कमी की गयी है। इस कॉमेट ईवी की कीमत अब 6.99 लाख रुपये से शुरू हो रही है और इसमें लगभग 99,000 रुपये की कमी करवाई गई है।
MG ZS EV New Entry Level Varient (MG Motor India)
यह दमदार कार एमजी ने ZS EV का नया एंट्री-लेवल एग्जीक्यूटिव ट्रिम भी लॉन्च करवा दिया है और जिसकी कीमत लगभग 18.98 लाख रुपये रखी गयी है और यह नया ट्रिम ZS EV की शुरुआती कीमत को एक्साइट ट्रिम से 3.9 लाख रुपये कम कर देता है, जिससे की इसकी कीमत लगभग 22.88 लाख रुपये तक हो जाती है। इसके आलावा इसमें मैकेनिज्म में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
Read Also:- इस धासु इलेक्ट्रिक साइकिल में मिलती है 80 km की रेंज और कीमत मात्र इतनी