Ola S1 Z+ & Ola S1 GIG : ओला भारत का एकमात्र ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी है जो कम से कम कीमत पर मिडिल क्लास फैमिली के लड़के और लड़कियों को एक स्मार्ट और आधुनिक फीचर्स से सम्पूर्ण स्कूटर प्रदान करता है। यह एक मेड इन इंडिया स्कूटर है जिसे आप किसी भी अस्थान पर बड़ी आसानी से चार्ज कर सकते है। ये एक ही बैटरी विकल्प के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध है। जिसकी रेंज 75 किलो मीटर की बताई गई है।
Ola S1 Z+ का आसाधरण बैटरी पैक और स्पीड
इस दो पहिया ईवी में आपको 1.5kWh का बैटरी पैक मिलता है जिसकी वजह से ये स्कूटर एक बेहतरीन पर्फोमन्स और ऊर्जा उत्पन्न करती है। इसके साथ ही ये स्कूटर 70kph की टॉप स्पीड पर भाग सकती है। इन्ही बैटरी पावर की मदद से ये 4 Bhp का पावर पैदा करता है। इसके साथ ही यह स्कूटर ओला का सबसे पावरफुल स्कूटर में से एक है।
Ola S1 Z+ के फीचर्स
इस स्कूटर के अगर आप फीचर्स पर चर्चा करे तो इसमें आपको सिंगल सीट, डिजिटल डिस्प्लै, सिंगल हेलमेट रखने जितना बूट स्पेस, स्टार्ट स्टॉप बटन, LED हेड लाइट के साथ LED DRLs, बैक LED इंडिकेटर, बैक गियर सिस्टम जैसे आधुनिक फीचर्स इसमें शामिल है। जिसकी सहयता से आप बिना बोर हुए बेहतरीन तरीके से इस स्कूटर को चला सकते है।
यह भी पढ़ें:- EV मार्केट में गर्दा मचाने आ गई Mahindra XEV 9e कार, जानें फुल इनफॉर्मेशन
Ola S1 Z+ की कीमत
जैसा की आपको पता ही है इस स्कूटर में आपको कुल दो वैरिएंट मिलता है S1 Z+ और दूसरा S1 GIG जिसकी कीमत एक्स-शौरूम 39,999 से लेकर 64,999 तक पहुँचती है। तो अगर आप भी आपने बहन या भाई के लिए कम से कम कीमत पर एक एडवांस स्कूटर की सोच रहे है तो आप इसकी तरफ नजर दौड़ा सकते है।
Ola S1 Z+ की कीमत का लॉन्च डेट और डिलीवरी टाइम
Ola ने इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में उतारा दिया है। जिसको अगर आप खरीदते है तो यह आपके घर तक पहुँचने में 25 May तक का समय ले सकती है।
यह भी पढ़ें:- आधुनिक डिजाइन और TFT डिजिटल डिस्प्ले जैसे फीचर्स के साथ आ रही हैं Honda Activa E स्कूटर
- शानदार फीचर्स के साथ मार्केट में आई Bajaj Dominar 400, जाने कितनी होगी कीमत?
- Hero Xtreme 160R: 55 KM की माइलेज के साथ आती है यह बाइक
- Suzuki Gixxer SF 250: कम कीमत पर करें अपना पहला स्पोर्ट्स बाइक लेने का सपना पूरा
- Royal Enfield Hunter 350: जाने कितना देने पर आपको यह बाइक मिलती है सबसे सस्ती मंथली EMI पर !
- Honda CL500 Scrambler: जल्द आएगी धांसू फीचर्स और इंजन पावर के साथ मार्केट में