Toyota Innova Hycross: अभी के टाइम पर ज्यादा तर युवक अपनी पहली कार एक फैमिली कार लेने का विचार कर रहे जिसके कारण से अभी के समय पर ज्यादा कर कार कंपनी भी अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए एक से बढ़कर एक फीचर्स वाली फैमिली कार लॉन्च कर रही हैं।
इन्हीं में से एक है Toyota Innova Hycross जो Toyota की एक सेवन सीटर फैमिली एसयूवी हैं। जिसमें आपको 2024 की सभी लेटेस्ट फीचर्स के साथ गजब का पावर भी देखने मिलता हैं। तो अगर आप भी एक फैमिली कार लेने का सोच रहे हैं तो तुरंत ही Toyota के शोरूम जाए क्यूंकि अभी Toyota अपनी Innova Hycross को मात्र 3 लाख रूपये डाउनपेमेंट पर घर लेजाने का मौका दे रहा हैं।
Toyota Innova Hycross का परफॉमेंस
Toyota Innova Hycross को एक अच्छा और बेहतरीन परफॉमेंस पैदा करने के लिए इसमें 2.0 लीटर पैट्रोल हाइब्रिड इंजन का उपयोग किया गया हैं। जिसे eCVT गीयर बॉक्स से जोड़ा गया हैं। जिससे यह सेवन सीटर Toyota Innova Hycross एसयूवी 20 से 23 किलो मीटर तक का माइलेज निकाल कर देती हैं।
यह भी पढ़ें:- टैक्स फ्री हुई Toyota की Urban Cruiser Taisor, कीमत में लाखों का गिरावट, जानें डीटेल
Toyota Innova Hycross की कीमत
Toyota Innova Hycross की अगर आप की की बात करें तो यह सेवन सीटर एसयूवी भारतीय बाजार में Ex Showroom 19.66 लाख रूपये से 21 लाख रूपये Ex Showroom तक जाती। जिसपर अगर आप एक अच्छा खाश डिस्काउंट लेना चाहते हैं तो आप इस दिए गए लिंक पर जाकर जानकारी ले सकते हैं।
Toyota Innova Hycross की EMI प्लान
हेलो दोस्तों अगर आप भी अपने लिए एक फैमली सेवन सीटर एसयूवी खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए Toyota Innova Hycross एक बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकती हैं। जिसका अगर आप फाइनेंस प्लान की बात करें तो यह एसयूवी आपको केवल 3 लाख डाउनपेमें करने के बाद मिल सकती हैं। जिसपर बाकी के बचे पैसों पर 9.3% के इंट्रेस्ट रेट से 36 महीने तक मंथली EMI भरना होगा। जिसके बाद आप इस सेवन सीटर एसयूवी Toyota Innova Hycross को अपने घर लेकर आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- दिवाली ऑफ़र,धमाका डिस्काउंट के साथ मिल रहा है Toyota Camry
Toyota Innova Hycross के सुविधाएं
Toyota Innova Hycross को टोयोटा ने एक लग्जरी सेवन सीटर एसयूवी के रूप में लॉन्च किया हैं। इसी कारण से इसमें कई एडवांस फीचर्स को शामिल किया गया हैं। इसके फीचर्स में आपको 25.62 Cm साइज का टच स्क्रीन इन्फोमेंट सिस्टम के साथ एप्पल कार प्ले मिलता हैं,
मल्टी जोन ऑटोमैटिक AC कंट्रोल, तीसरे रॉ तक रेयर AC वेंट, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, पैसेंजर वेंटीलेटेड सीट्स, इलेक्ट्रिक पार्किंग के ऑटो होल्ड सिस्टम और ऑटो डिमिंग IRVM जेसे सुविधाएं इस एसयूवी में आपको दिया जाता हैं। जिससे आपका सफर और भी आरामदायक बन जाता हैं।
यह भी पढ़ें:- Alcazar Facelift को धूल चटाने आ गई हैं Toyota Mini Fortuner
- दो हजार से भी कम की मंथली EMI पर Honda SP 125 को लाये अपने घर, जाने फूल डिटेल
- Jawa 42 Bobber के फीचर्स और पावर का अंदाजा भी लगाकर आप होजएंगे दंग
- सिर्फ 12,000 देकर अभी ही Honda Unicorn बाइक को मंगवाए अपने विला, जाने सारा डटिल
- NS 400Z की नइया डुबोने भारतीय मार्केट में दाखिल हुई Honda NX400 मोटर साइकिल , कीमत महज !
- 10,000 की सब्सिडी और डिस्काउंट ऑफर के साथ अभी घर लाये Matter Aera 2024 EV मोटरसाइकिल