Maruti Suzuki Hustler
Maruti Suzuki Hustler: भारत के लोगो के दिलो पर राज करने वाली कार कंपनी मारुती अपनी बढ़िया, माइलेज, पावर, इंजन और सेफ्टी कारों को बनाने के लिए जानी जाती है। ऐसे में कंपनी अपनी नयी कार भारत में लेकर आ रही है, जिसका नाम Maruti Suzuki Hustler होगा।
Maruti Suzuki भारत में अपनी Hustler कार को इसी साल 2024 के अंत मे लॉन्च कर सकती है, इस कार में आपको मारुती की सबसे बेहतरीन फीचर और माइलेज मिलने वाला है। Maruti Hustler में आपको बढ़िया लुक, फीचर्स, माइलेज के साथ-साथ एक बढ़िया कीमत भी देखने को मिल जाता है। तो चलिए इस कार के बारे में विस्तार में जानते है:-
Maruti Suzuki Hustler की कीमत
Maruti Suzuki Hustler की कीमत की बात करें तो अभी तक कंपनी की तरफ से कोई भी जानकारी नहीं आयी है, लेकिन उम्मीद है की इस कार को मारुती 6 लाख से लेकर 7.5 लाख के बिच लॉन्च कर सकती है।
Maruti Suzuki Hustler कितना का माइलेज देती है?
Maruti Suzuki की Hustler में एक छोटा इंजन मिलने वाला है, जिसकी वजह से इस कार में आपको एक बढ़िया माइलेज देखने को मिल जाता है। Maruti Suzuki Hustler में आपको 25 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिल जाता है।
Maruti Suzuki Hustler का इंजन
Maruti Suzuki Hustler में मारुती का सबसे छोटा इंजन लगाया है, जो की केवल 658cc का है। इस गाडी में मिलने वाला इंजन 52ps की पावर और 51nm का टार्क पैदा कर पाता है।
उम्मीद है की Maruti Suzuki Hustler में एक और इंजन विकल्प मिल सकता है जो की 658cc का टर्बो चार्ज इंजन होगा। इस इंजन में आपको 61ps का पावर और 60nm का टॉर्क मिल सकता है।
Maruti Suzuki Hustler के Features
मारुती सुजुकी ने इस कार में भले ही छोटा इंजन दिया गया है लेकिन फीचर्स के मामले में इस कार में कंपनी ने भर-भर के और तगड़े-तगड़े दिए है। Maruti Suzuki Hustler में आपको डिजिटल डिस्प्ले, 360 कैमरा, रियर सेंसर, Power विंडो, Power साइड मिरर, AC, ABS, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, डिजिटल कंसोल, एयरबैग जैसे कई एडवांस फीचर्स मिल सकते है।
Maruti Suzuki Hustler Engine
- KTM का कारोबार ठप करने आ गई Yamaha MT-15, मिलेगा डिजीटल मीटर और स्मार्ट चाभी जैसे फीचर्स!
- नोट का करले जुगाड़, 2.90 लाख सस्ती हुई Tata Nexon, ऑफर है लिमिटेटड टाइम के लिए
- टर्बो चार्ज इंजन के साथ आने वाली Tata Harrier पर कंपनी दे रही हैं 3.70 लाख का डिस्काउंट, जाने डीटेल
- नया डिजाइन एव कई नए सुविधाओं के साथ आ रही हैं 2025 Yamaha MT-03 बाइक
- TVS ने लॉन्च किया अपना नया इंजन RTX D4, जाने इसका पावर