Maruti Fronx: मारुति ने आगमी कार टाटा कर्व की लंका लगाने के लिए अपनी लेटेस्ट डिजाइन वाली कार Maruti Fronx को मार्केट में उतार दिया है। जिसकी लुक ने आते ही बावल मचाना शुरू कर दिया है। इस कार को Maruti Suzuki ने Tata की अप कमिंग कार Tata Curvv से मुक़ाबला करने के लिए लॉन्च किया है।
Maruti Fronx Features
इस कार की फीचर्स की ओर अगर हम नजर दौड़ाएं तो आपको इसमें एलईडी DRLs के साथ ऑटोमैटिक हेड लैंप्स, कनेक्टेड एलईडी टेल लैंप्स के साथ रूफ स्पॉइलर, 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी कंट्रोल, हिल होल्ड एसिस्ट, स्टाईलिश डिज़ाइन वाला सीट्स, 16 इंच के ब्लैक अलॉय व्हील्स, पावर स्टेयरिंग और स्टेयरिंग पर ही क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिक गेट्स, रिवर्स पार्किंग कैमरा सेंसर, आर्म रेस्ट जैसे मजेदार फीचर्स आपको इस कार में मिलता हैं।
Maruti Fronx Engine & Power
इस कार में मारूति सुजुकी ने दो इंजन आप्शन को फीचर किया है जिसमें आपको 1.2 लीटर MT/AMT इंजन मिलता है वहीं दूसरा 1.0 लीटर MT इंजन मिलता हैं। जिसके कारण यह कार 78 बीएचपी का हॉर्स पावर के साथ 99.6 एनएम का टॉर्क पैदा करती हैं।
Maruti Fronx Price
इस कार को अगर आप किसी काम या घर में घूमने चलाने के लिए खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन होने वाली हैं क्योंकि इसकी कीमत एक्स शोरूम 8.49 लाख रूपये तक जाती हैं।
Maruti Fronx Mileage
यह कार एक बेस्ट फीचर्स और पावर के साथ ही माइलेज में भी भौकाल हैं क्यूंकि यह कार एक लीटर में आपकों 26 से 28 Kmpl का माइलेज निकाल कर देती हैं।
यह भी पढ़ें:-
Kia Saltos की बिक्री गिराने आ रही हैं न्यू MG Astor Facelift
Fortuner की रंगदारी निकालने Tata ने लॉन्च किया न्यू Tata Safari, फीचर्स में है सबका बाप
जबरदस्त फीचर्स वाली MG Windsor Ev को देख उड़ने वाले है सबके होश
अगले हफ्ते टाटा Alto के दाम पर लॉन्च करने जा रही हैं Tata Curvv, जानें सबकुछ
Tata Harrier की बिक्री गिराने गजब के फीचर्स के साथ आई न्यू Mahindra XUV 700