Brezza 2024: मारुति ने अपनी नई 2024 की Maruti Suzuki Brezza को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस कार को मारूति ने Tata Nexon और Mahindra XUV 3XO जैसी कारों को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया है। इस कार में लेदर फिनिश सीट्स से लेकर सनरूफ जैसे फीचर्स देखने को मिलता हैं।
Brezza 2024 Features
इस कार को महिंद्रा और टाटा के टक्कर लायक बनाने के लिए मारुति ने इस कार में 22.90 एमएम का स्मार्ट टच स्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो मेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, पैंडल सिफ्टर AT सिस्टम, वायर लेस चार्जिंग पोर्ट, सनरूफ जैसे बेहतरीन फीचर्स आपको इस नई Brezza कार में देखने को मिलने वाली हैं।
Brezza की खूबियां
इस कार को एक बेस्ट कार बनाने के लिए मारूति ने इसमें 198 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस, 1790 एमएम की चौड़ाई, 3995 एमएम की लंबाई, 5 2595 एमएम का व्हील बेस 1685 एमएम की ऊंचाई, 328 लीटर का बूट स्पेस जैसे सुविधाएं मौजुद करवाई है जिससे इस कार को आप कही भी आसानी से लेकर जा सकते हैं।
Brezza Price
इस कार की कीमत पर जाए तो आपकों यह अभी के समय पर एक्स शोरूम 8 लाख रूपये की कीमत पर मिलने वाली हैं। जिसके ऊपर से आपको 13% का टैक्स भरना होगा जिसके बाद यह कार लगभग लगभग 9 लाख रूपये की हो जाती हैं।
Brezza Power & Mileage
इस कार में मारूति की 1.5 लीटर स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलता है जिसके कारण यह कार 105 PS का हॉर्स पावर के साथ 138 NM का टॉर्क जेनरेट करती है। वही दुसरी ओर आगर हम इसके माइलेज की बात करें तो आपकों इस कार में एक लीटर पेट्रोल पर 20 से 21 किलो मीटर का माइलेज मिलता हैं।
यह भी पढ़ें:-
6- सीटर एसयूवी के रूप में Hyundai Alcazar Facelift सिस्टम हैंग कर देने वाली फीचर्स के साथ होगी लॉच
5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ Verna की छुट्टी करने आ गई Skoda Slavia कार
500 किलो मीटर से प्लस के रेंज और अनदेखा फीचर्स के साथ आई Tata Curvv EV, जानें सबकुछ
Harrier को घुटनों पर लाने के लिए Nissan ने लॉन्च किया अपनी नई Nissan Kicks
अपनी धांसू फीचर्स से Toyota Corolla Cross ने बनाई मार्केट में अपनी अलग पहचान