मारुती ऑल्टो K10: मारुती की कंपनी बाजार में नयी दमदार गाड़िया लॉन्च करती रहती है। जैसा की आप जानते है मारुती ऑल्टो 800 को लोगो ने काफी पसंद कि थी। कम बजट और कॉम्पैक्ट साइज की इस कार ने ऑटो मोबाइल सेक्टर में काफी लोकप्रियता हासिल की थी।
आपको बता दे की मारुती कंपनी अपनी लोकप्रियता कार को अपडेट कर नयी मारुती सुजुकी ऑल्टो K10 को बाजार में लॉन्च किया है, जिसे भी लोगो द्वारा बहुत पसंद की जा रही है। आइये जानते है क्या फीचर्स है नयी मारुती सुजुकी ऑल्टो k10 में।
नई मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 के दमदार फीचर्स
मारुती सुजुकी ऑल्टो k10 के फीचर्स की बात करे तो मारुती अपनी नयी कार में आधुनिक और स्मार्ट फीचर्स के साथ बाजार में लॉन्च करा है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे है। नयी मारुती सुजुकी ऑल्टो k10 में आपको एंड्रॉइड ऑटो और कारप्ले कनेक्टिविटी करने वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ-साथ कीलेस एंट्री और फ्रंट पावर विंडो जैसे स्मार्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Read Also: इस चीनी कार से डरता है अमेरिका, 2 सेकेंड में पकड़ती है 100 Km की स्पीड, कीमत भी ज्यादा नहीं
नई मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 का दमदार इंजन
नई मारुती सुजुकी आल्टो k10 की इंजन की बात करे तो इसमें आपको 2 पावरफुल इंजन के ऑप्शन मिलते है, जिसमे एक 1.0-लीटर पेट्रोल का इंजन है जो 67 PS और 89Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सफल है। इस पेट्रोल इंजन के साथ आपको 5-स्पीड मैनुअल (स्टैंडर्ड) और एएमटी गियरबॉक्स (वैकल्पिक) भी मिल रहा है।
दूसरी पेट्रोल इंजन की बात करे तो इसमें आपको सीएनजी मॉडल में 1-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा , जो 57 PS की पावर और 82.1 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सफल है।
नई मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 का शानदार माइलेज
माइलेज की बात करे तो इसमें भी नयी मारुती सुजुकी आल्टो k10 अपने पुराने मॉडल से दो कदम आगे ही है। इस कार में आपको दमदार पेट्रोल इंजन की मदद से 24.39 किलोमीटर प्रति लिटिर का माइलेज मिल रहा है, और जबकि सीएनजी मॉडल इंजन में आपको 33.85 किलोमीटर प्रति लिटिर का माइलेज मिल रहा है।
Read Also: Nissan के इस नए SUV से हैरान हुए Punch, Sonet और kiger जाने फीचर्स, कीमत और ऐसा क्या है उसमे
नई मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 की कीमत
नयी मारुती सुजुकी ऑल्टो k10 की कीमत की बात की जाए तो इसकी शुरुवात 3.99 रूपये से होकर 5.96 लाख रूपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है।