Royal Enfield Goan Classic 350: भारत की सबसे प्रसिद्ध मोटर साइकिल निर्माता कंपनी Royal Enfield ने एक बार फिर से सबको हैरान करते हुए अपनी न्यू 350 cc बाइक Royal Enfield Goan Classic 350 को धमाकेदार पावर के साथ उतारने का रही हैं।
इसकी कीमत भारतीय बाजार में लगभग लगभग 2.3 लाख से लेकर 2.7 लाख रूपये एक्स-शोरूम तक हो सकती हैं। इस बाइक का मुकाबला Brixton Crossfire 500X, Harley Davidson X440 और KTM Duke 390 से होने वाली हैं।
Royal Enfield Goan Classic 350: कब होगी लॉन्च
अगर आप एक 350 cc सेगमेंट बाइक की चाह रख रहे हैं और आप एक 350 सीस बाइक खरीदने का विचार बना रहे हैं तो ठहर जाइए क्यूंकि Royal Enfield Goan Classic 350 बहुत जल्द आपको भारतीय बाजार में देखने मिलेगा।
इस बाइक की लॉन्च डेट अभी तक Royal Enfield ने नही बताया है। लेकीन अगर उच्चतम पद पर बैठे कुछ गाड़ियों जे विशेषज्ञ की माने तो Royal Enfield Goan Classic 350 2025 के जनवरी या फरबरी महीने में लॉन्च होगी।
Royal Enfield Goan Classic 350: की डिलीवरी और उपलब्धता
इस 350 cc सेगमेंट बाइक की डिलीवरी 2025 के तीसरे महीने तक शूरू कर दी जाएगी। इस मॉडल को मॉडर्न लड़को को पसंद को ध्यान में रखकर बनाया गया हैं। जिससे उन्हें इसमें किसी प्रकार की परेशानी ना हो।
Royal Enfield Goan Classic 350: का बाजार में मुकाबला
Royal Enfield की नई अपकमिंग बाइक का मुकाबला ब्रिक्सटन क्रॉस फायर 500 एक्स, केटीएम ड्यूल 390, हौंडा सीबी 350, हार्ले डेविडसन एक्स 440 जैसी और भी 350 cc सेगमेंट बाइक से हैं। Royal Enfield का एक मात्र उद्देश्य यह है की वह बजट कीमत में प्रीमियम फीचर्स और दमदार परफॉमेंस लोगो को प्रदान करे।
Royal Enfield Goan Classic 350: का परफॉमेंस और पावर
Royal Enfield Goan Classic 350 में आपकों एयर ऑयल कोल्ड 349 cc सिंगल सिलेंडर पैट्रोल इंजन ऑफर किया गया हैं। जो दमदार परफॉमेंस देता हैं। जो आपको अच्छी परफॉमेंस के साथ बेहतरीन माइलेज निकाल कर देती हैं।
Royal Enfield Goan Classic 350: का कलर ऑप्शन
Royal Enfield Goan Classic 350 को और भी आकर्षित बनाने के लिए इसमें चार आकर्षित कलर ऑप्शन मिलता हैं। रेव रेड, पर्पल हेज, ट्रिप टेल, शेक ब्लैक मिलता हैं। जिससे सड़क पर चलते हुए यह बाइक सबकी आकर्षण का केंद्र बन जाता हैं।
Royal Enfield Goan Classic 350: का फीचर्स और सुरक्षा
Royal Enfield ने इस बाइक में सेफ्टी फीचर्स को भी शामिल किया है। जिसमें आपकों स्पॉक एलॉय व्हील मिलता हैं जिससे इसके फटने की चिंता खत्म हो जाती हैं। डुअल एबीएस चैनल जिससे इसमें ब्रेक फेल या ब्रेक लगाते वक्त फिशलने का डर नहीं रहता।
वही इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें आपकों सबसे पहला ऐप स्टाइल का हैंडल बार जो आम हैंडल बार से 100 mm ज्यादा ऊंचे हैं। Classic 350 से भी लंबे एग्जॉस्ट, एलईडी टर्न इंडिकेटर, एलईडी हेड लाइट सेटअप, एलईडी एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एलसीडी इंसर्ट और ट्राइपर नेविगेशन पॉड जैसे फीचर्स इसमें इस्तेमाल किए गए हैं।
यह भी पढ़ें:-
Jawa 42 Bobber के फीचर्स और पावर का अंदाजा भी लगाकर आप होजएंगे दंग
सिर्फ 12,000 देकर अभी ही Honda Unicorn बाइक को मंगवाए अपने विला, जाने सारा डटिल
NS 400Z की नइया डुबोने भारतीय मार्केट में दाखिल हुई Honda NX400 मोटर साइकिल , कीमत महज !
23 हजार की डाउन पेमेंट के साथ आज ही Yamaha R15 V4 को मगवाये अपने घर, मंथली EMI मात्र ?
10,000 की सब्सिडी और डिस्काउंट ऑफर के साथ अभी घर लाये Matter Aera 2024 EV मोटरसाइकिल