Mahindra Thar Roxx 4×4: Mahindra ने भारत में ऑफ-रोडिंग करने वाले युवकों और लड़को का दिल जीतने अपनी नई एसयूवी Mahindra Thar Roxx 4×4 को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस एसयूवी में आपको आपको हर वह सुविधा मिलती हैं जिसकी वजह से आप एक परफेक्ट ऑफ-रोडिंग कर सके। महिंद्रा की यह एसयूवी फोर व्हील ड्राइव एसयूवी हैं।
Mahindra Thar Roxx 4×4 की कितनी हैं कीमत?
Mahindra की कुछ समय पहले लॉन्च हुई ऑफ- रोडिंग एसयूवी Mahindra Thar Roxx 4×4 को अगर आप इन दिनों खरीदने का ख्वाब देख रहे हैं तो आपको बता दें की इस ऑफ-रोडिंग एसयूवी की बेस मॉडल एक्स-शोरूम कीमत मात्र 12.99 लाख रूपये से शूरू होकर टॉप मॉडल की 19.99 लाख रूपये तक जाती हैं।
वही अगर हम इसकी डीजल वैरिएंट को खरीदेंगे तो आपको इसके लिए बेस मॉडल का 13.99 लाख रूपये एक्स-शोरूम कीमत और टॉप मॉडल की 22.49 लाख रूपये एक्स-शोरूम कीमत चुकाना होगा।
Mahindra Thar Roxx 4×4 का पावरफुल इंजन
Mahindra की नई लॉन्च हुई एसयूवी Mahindra Thar Roxx 4×4 में आपको दो इंजन विकल्प मिलता है: पहला 2.0 लीटर टर्बो GDi पेट्रोल इंजन इस इंजन को 6-स्पीड AT गियर बॉक्स से अटैच किया गया हैं।
जो 177 PS का हॉर्स पावर के साथ 380 NM का टॉर्क जेनरेट करती हैं। दूसरा 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन दिया गया हैं इस डीजल इंजन को 6 MT/AT गियर बॉक्स से जोड़ा गया हैं।जिससे यह 175 PS का हॉर्स पावर के साथ 370 NM का टॉर्क उत्पन्न करती हैं।
Mahindra Thar Roxx 4×4 के मजेदार फीचर्स
Thar Roxx 4×4 में हमें 26 cm का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 26 cm का टच स्क्रीन इन्फोमेंट सिस्टम के साथ ADNOREX, वायर लेस एप्पल कार पले सिस्टम, फुली ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ सामने वाले रॉ में ड्राईवर और पैसेंजर सीट वेंटीलेटेड, रेयर एसी वेंट, रेयर बैक पार्किंग सेंसर, ABS के साथ EBD, डायनेमिक व्हीकल कंट्रोल सिस्टम जैसे मजेदार फीचर्स आपको इस एसयूवी में देखने मिलता हैं।
Mahindra Thar Roxx 4×4 का कलर ऑप्शन
Mahindra की ऑफ-रोडिंग एसयूवी Mahindra Thar Roxx 4×4 में लेवल 2 ADAS फीचर्स मिलता है जिनमें ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेक, फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग, ट्रैफिक साइन रिकॉग्नशन, स्मार्ट पायलट एसिस्ट, हाई बीम एसिस्ट, लेन कीप एसिस्ट, एडेप्टिंग क्रूज कंट्रोल, लेन डीप्चर वार्निंग मिलता हैं।
Mahindra Thar Roxx 4×4 का डिमेंशन
एक ऑफ-रोडिंग एसयूवी के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता हैं उसका डिमेंशन इसी बात को ध्यान में रखते हुए Mahindra ने इसमें 226 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस, 1923 mm की ऊंचाई, 1870 mm का चौड़ाई, 4428 mm का लंबाई ओर 2850 mm का व्हील बेस को इस एसयूवी दिया गया हैं।
यह भी पढ़ें:-
सिर्फ 1 लाख के डाउन पेमेंट पर अपने घर लेकर आए Tata Altroz
TVS Rider की लोकप्रियता घटा रही Hero Super Splendor बाइक
फ्रंट में डिक्की लेकर लॉन्च हुई Tata Nexon EV Dark Edition
बाइकर्स की दिलों पर राज करने आ गई 2024 Bajaj Pulsar NS400Z
इस साल Fortuner का खेल खत्म करने मार्केट में आई Kia Carnival