Mahindra Thar Roxx: Mahindra ने भी इस त्योहारों के सीजन पर लाभ बनाने के लिए अपनी सबसे डिमांडिंग एसयूवी में से एक Mahindra Thar Roxx की कीमत में तोड़ी कटौती कर दी गई हैं। तो आइए इस आर्टिकल से जानें की कितनी की गई हैं कटौती।
Mahindra Thar Roxx का बंपर ऑफर और कीमत
Mahindra की Thar Roxx की इंडिया में एक्स-शोरूम कीमत 12.99 लाख रूपये से शूरू होकर 23.2 लाख रूपये तक जाती हैं। इस एसयूवी का 4×4 वैरिएंट की कीमत 18.40 लाख रूपये एक्स शोरूम हैं। इस एसयूवी पर Mahindra ने बंपर ऑफर का ऐलान किया हैं
जिसमें आप इस एसयूवी के बेस मॉडल को मात्र 12.41 लाख रूपये एक्स-शोरूम कीमत पर ले सकते हैं। इस एसयूवी पर दिवाली तक ही ऑफर रहेगा और अगर आप उसके बाद खरीदते हैं तो आपको पुरी कीमत चुकानी होगी।
Mahindra Thar Roxx का शक्तिशाली इंजन
Mahindra Thar Roxx में 2.2 लीटर डीजल इंजन मिलता हैं जिसे 6-MT और AMT गियर बॉक्स से जोड़ा गया है। जिससे यह एसयूवी 175 Ps का पावर के साथ 370 Nm का टॉर्क पैदा करता हैं। जिससे यह एसयूवी बेहतरीन ऑफ़ रोडिंग भी कर लेती हैं।
Mahindra Thar Roxx का बावल फिचर्स
Mahindra Thar Roxx के फीचर्स इतना ज्यादा आकर्षक जिससे लोग इसे ऑफ रोडिंग का बाप कहे जाने वाले एसयूवी Wrangler से कंपेयर कर रहे हैं। इस एसयूवी में हमें पैरानॉमिक वॉइस कन्ट्रोल सनरूफ मिलता है जिससे बारिश और ठंड का नजारा ही अलग दिखता हैं।
इसके अलावा इसमें 26 cm का स्मार्ट इन्फोमेंट सिस्टम के साथ ADRENOX, वायर लेस चार्जिंग पोर्ट, एप्पल कार पले सिस्टम और ऑटो एंड्रॉयड मिलता हैं। फुल ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ रेयर एसी वेंट जैसे फीचर्स इसमें मिलते हैं।
Mahindra Thar Roxx लेवल 2 ADAS फीचर्स
Mahindra Thar Roxx उन चुनिंदा एसयूवी में से एक हैं जिसमे ऑफ रोडिंग फीचर्स के साथ लेवल 2 ADAS फीचर्स भी मिलता हैं। इसके ADAS फीचर्स में लेन कीप एसिस्ट, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ट्रैफिक साइन रिकॉग्नशन, स्मार्ट पायलेट एसिस्ट, ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेक सिस्टम, लेन डिप्रेचर वार्निंग और फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग जैसे ADAS फीचर्स इसमें मिलते हैं।
Mahindra Thar Roxx का माइलेज
Mahindra Thar Roxx एक 4×4 और भारत की सबसे शक्तिशाली ऑफ रोडिंग एसयूवी में से एक हैं इसके बाद भी Mahindra Thar Roxx एसयूवी एक लीटर डीजल में हमें 16 से 17 किलो मीटर का माइलेज निकाल कर दे देती हैं।
Mahindra Thar Roxx की ऑफ रोडिंग कैपेबिलिटी
Mahindra ने Mahindra Thar Roxx को एक ऑफ रोडिंग एसयूवी के तरह बनाया हैं जिसके लिए इसमें 650 mm गहराई तक पानी में जाने की क्षमता, 24 डिग्री तक रैंप ऐंगल, 36.5 डिग्री तक डिप्रेच्योर ऐंगल और 41.9 डिग्री तक अप्रोच एंगल कर सकता हैं।
यह भी पढ़ें:-
प्रिमियम डिजाइन और दमदार पावर के साथ आ रही हैं Renault 4 कार
Tata Curvv को बाय-बाय करवाने आई Mahindra XUV.e8 कार
डिजीटल डिस्प्ले और कंटाप इंजन के साथ आई न्यू KTM Duke 250
5 हज़ार में अपना बनाए Kawasaki KLX 230 एडवेंचर बाइक को
रोला जमाने जबर्दस्त पावर के साथ आ रही हैं न्यू Royal Enfield Hunter 350 बाइक