Mahindra: ग्राहकों के इलेक्ट्रिक व Flex Fuel पर चलने वाली गाड़ियों की मांग देखते हुए महिंद्रा ने पेश किया अपना Mahindra XUV300 का फ्लेक्सी फ्यूल वर्शन जिसे लोग खूब पसंद करते है, महिंद्रा ने अपनी इस गाड़ी को दिल्ली में हुए ऑटो एक्सपो में पेश किया है। तो आइये जानते है इस गाड़ी के फीचर्स और कीमत के बारे में
Mahindra XUV300 Flex Fuel का इंजन और परफॉरमेंस
Mahindra XUV300 Flex Fuel की इंजन की बात करे तो इसमें 1.2-लीटर के इनलाइन तीन-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ दिया गया है, और यह कार 109bhp की पावर और 200Nm का टॉर्क जेनेरेट करने की क्षमता रखती है। इसमें आपको E20 से E85 की ब्लेंडिंग कैपेसिटी देखने को मिल जाएगी। इस कार की परफॉमेन्स शानदार है।
Read Also:- New Hyundai Tucson आ रही है Harrier को धूल चटाने साथ ही MG Hector को भी करेगी मार्किट से बहार
Mahindra XUV300 Flex Fuel के फीचर्स
Mahindra XUV300 Flex Fuel में आपको सेफ्टी के लिए कई फीचर्स दिए जा रहे है जिसमे 6 एयर बैग, Front पार्किंग सेंसर, हिल स्टार्ट असिस्ट, सभी 4 पहियों में डिस्क ब्रेक, ISOFIX/चाइल्ड सीट एंकर, पैनिक ब्रेकिंग सिग्नल जैसे दमदार फीचर्स देखने को मिलते है।
विशेषताएँ | विवरण |
---|---|
गाड़ी का नाम | Mahindra XUV300 Flex Fuel |
इंजन | 1.2-लीटर इनलाइन तीन-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन |
पावर और टॉर्क | 109bhp पावर और 200Nm टॉर्क |
ईंधन विकल्प | Flex Fuel – E20 से E85 तक की ब्लेंडिंग कैपेसिटी |
सुरक्षा फीचर्स | ABS, ADAS, 6 एयर बैग, Front पार्किंग सेंसर, हिल स्टार्ट असिस्ट, डिस्क ब्रेक, ISOFIX/चाइल्ड सीट एंकर, पैनिक ब्रेकिंग सिग्नल |
लॉन्च डेट | 2025 के शुरुआत तक |
कीमत | 10 लाख रुपये |
Read Also:- विश्व की सबसे महँगी इलेक्ट्रिक कार देती है 635Km की रेंज देखे कीमत और फीचर्स
Mahindra XUV300 Flex Fuel कीमत और लॉन्च डेट
Mahindra XUV300 Flex Fuel की लॉन्चिंग डेट की बात की जाए तो इसकी प्रोडक्शन 2025 की शुरुवात तक शुरू कर दी जाएगी। और इसकी कीमत की बात करे तो इसके पुराने मॉडल से कुछ अधिक हो सकती है। मीडिआ रिपोर्ट्स के अनुसार कहा जा रहा है की इसकी कीमत लगभग 10 लाख रूपये तक हो सकती है।