Tata Punch EV: Tata ने एक बार फिर से अपना नाम को बढ़ाने के लिए नए फीचर्स के साथ नई पावर और नए लुक में अपनी इलेक्ट्रिक कार Tata Punch EV 2024 मॉडल को भारत में लॉन्च कर दिया है। जिसमें आपकों किसी भी कार में नहीं देखने वाले फीचर्स भी नजर आएंगे। इस ईवी कार की रेंज 415 किलो मीटर से प्लस होने वाली वही इसे चार्ज करने के लिए फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी दी गई हैं।
Tata Punch EV Range
इस Tata की नई इलेक्ट्रिक कार में आपकों 38 किलो वाट का एक भौकाल बैटरी पैक देखने को मिलता हैं। जिसकी कारण यह ईवी कार 122 Bhp का हॉर्स पावर जेनरेट कर पाती हैं। या कार अपनी बैटरी के कारण मात्र कुछ घंटों के चार्ज में 415 से 421 किलो मीटर का रेंज निकालती हैं।
Tata Punch EV Features
इस कार में टाटा ने अभी किसी भी कार में नही मिली ऐसी फीचर्स को इंस्टाल किया है। जिससे इस के बिक्री ताबड़ तोड़ होने की संभावना जताई जा हैं। इस कार के फीचर्स की हम बात करें तो आपकों इस ईवी कार में एलईडी प्रोजेक्टर हेड लैंप्स, सीक्वेंशियल फ्रंट इंडिकेटर, गुड बाय और वेलकम इंडिकेटर लाइट, क्रूज कंट्रोल, पुस स्टार्ट एंड ऑफ बटन, स्मार्ट चार्जिंग इंडिकेटर, स्ट्रीटिंग माउंटेंड कंट्रोल, पावर विंडो, मल्टी ड्राइविंग मोड, रेन सेंसर वाइपर, 16 इंच के अलॉय व्हील्स, 10.24 इंच के हरमन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायर लेस मोबाइल चार्जिंग सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा व्यू जैसे फीचर्स आपकों इस लेटेस्ट ईवी कार में मिलता हैं।
Tata Punch EV Price
इस ईवी कार में आपकों पांच अलग अलग वेरिएंट देखने को मिलता हैं Tata Punch EV Smart, Tata Punch EV Smart +,Tata Punch EV Adventure, Tata Punch EV Empowered जिनकी कीमत एक्स शोरूम भारत में 11.55 लाख रूपये से शूरू होकर 15.29 लाख रूपये तक जाती हैं। इस कार को टाटा ने इलेक्ट्रिक मार्केट पर अपना कब्जा जमाने के लिए लॉन्च किया है।
यह भी पढ़ें:-
Creta को उसकी जगह दिखाने आ गई हैं Nissan Magnite 2024
रोड ट्रीप करने का है मन तो जल्द खरीदे Royal Enfield की नई बाइक Scram 411
XUV 700 की टाय टाय फीस करने इंडिया में बहुत जल्द आ रही हैं Hyundai Alcazar Facelift, जानें डिटेल
585 किलो मीटर की रेंज से सबको दिवाना बनाने वाली कार Tata Curvv EV के जानें वेरिएंट और फीचर्स
शानदार रेंज और दमदार प्रदर्शन के साथ भारत में दाखिल होने जा रही है Maruti WagonR Electric