Skoda Elroq EV: Skoda ने इण्डियन मार्केट में धमाल मचाने के लिए अपनी नई इलैक्ट्रिक कार Skoda Elroq को लग्जरी फीचर्स और गायब के पावर के साथ लॉन्च कर दिया है। इस कार को Skoda ने ईवी फॉर्म में लॉन्च किया है को सिंगल चार्ज पर 560 किलो मीटर का रेंज निकालती हैं ।
Skoda Elroq EV का बैटरी पैक
इस लग्जरी ईवी कार में हमें तीन अलग अलग पावर फुल बैटरी पैक मिलता हैं: पहला 55 kWh का दुसरा 82 kWh का और तीसरा 125 kWh का। जिसको चार्ज करने के लिए इसमें अल्ट्रा फास्ट 175 kW का चार्जिग पोर्ट मिलता हैं।
Skoda Elroq EV की कीमत
अगर आप भी इन छोटे मोटे इलेक्ट्रिक कार को चला चला कर थक चुके हैं और एक बेहतरीन लग्जरी ईवी कार की तलाश में हैं तो आपके लिए Skoda की यह नई लॉन्च इलेक्ट्रिक कार Skoda Elroq EV एक बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं जिसकी कीमत इंडियन मार्केट में मात्र 30 लाख रूपये एक्स-शोरूम हैं। इसका अगर आप बैटरी पैक को कम करवाएंगे तो आपको यह ईवी कार और भी सस्ती पड़ेगी।
Skoda Elroq EV के लग्जरी फीचर्स
इस Skoda Elroq EV कार जो एक लग्जरी फॉम में लॉन्च हुईं हैं उसमें हमें 13 इंच का इंफोमेंट सिस्टम, डार्क क्रोम का नया स्टेयरिंग व्हील, तुरंत वॉल्यूम को एडजेस्ट करने के लिए टच स्लाइडर, डैश बोर्ड डोर पैनल सीट, लग्जरी दिखाने वाले डार्क सीट, एलईडी DRLs, ऑटो रेन सेंसर वाइपर जैसे अनेकों लग्ज़री फीचर्स इस ईवी कार में देखने मिलता हैं।
Skoda Elroq EV का रेंज
इस बावल सी दिखने वाली ईवी कार Skoda Elroq को एक बार फुल चार्ज करने पर यह कार 560 किलो मीटर से प्लस का रेंज निकाल कर देती हैं। वही इसे 0 से 100% चार्ज करने में 4 से 6 घंटे का समय लगता हैं।
यह भी पढ़ें:-
4×4 व्हील ड्राइव के साथ मार्केट में तहलका मचाने आई न्यू Mahindra Bolero
Alcazar Facelift को धूल चटाने आ गई हैं Toyota Mini Fortuner
रेंज से सबको पागल करने आई Tata Nexon CNG कार, जानें डिटेल