Benelli Leoncino 250:- भारतीय मार्केट में Benelli की तरफ से लांच हुआ एक दमदार फीचर्स वाला जबरदस्त मोटरसाइकिल अगर आप कम से कम कीमत में बढ़िया फीचर्स और दमदार इंजन वाला मोटरसाइकिल खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। तो Benelli की तरफ से लांच हुए Benelli Leoncino 250 मोटरसाइकिल को आप ऑप्शन में रख सकते हैं।
Benelli Leoncino 250 की कीमत
अगर हम बात करे इस धांसू बाइक के कीमत की तो कंपनी ने Benelli Leoncino 250 की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत मात्र ₹ 2.66 लाख रूपये होने वाली है।
Benelli Leoncino 250 की धांसू फीचर्स
अगर हम इस बाइक की तगड़ी फीचर्स के बारे में तो Benelli Leoncino 250 में आपको डिजिटल टैकोमीटर, पैसेंजर फुटरेस्ट, पास स्विच, एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप, डबल चैनल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, स्पोर्टी ग्राफिक्स, यूएसडी फोर्क्स, अंडरबेली एग्जॉस्ट और गोल्डन फिनिश, स्लिपर क्लच, डुएल चैनल एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम और एलईडी डीआरएलएस जैसे और बहुत से फीचर्स मिलेंगे।
Benelli Leoncino 250 का कलर ऑप्शन
Benelli Leoncino 250 में आप सभी को व्हाइट, ग्रे, रेड और ब्राउन, हंटर ग्रीन, स्मोक ग्रे, ग्लैसिअल व्हाइट, गैलेंट ग्रे, इन्फ़र्नो रेड, डार्क शैडो ग्रे, डुअल टोन क्रिमसन और स्टील ब्लू कलर देखने को मिलेगा।
Benelli Leoncino 250 की इंजन और पावर
अब अगर हम बात करे इसके इंजन और पावर की तो Benelli Leoncino 250 में आपको 249cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है। जो 25.5 बीएचपी की पावर और 29.2 एनएम का टॉर्क देखने को मिलेगा। साथ ही ये बाइक 1 लीटर पेट्रोल में हमे 34 किलोमीटर का धांसू माइलेज भी देगा।
Benelli Leoncino 250 की शानदार डिज़ाइन
Benelli Leoncino 250 का डिज़ाइन काफी लाजवाब और शानदार है। ये एक बहुत धांसू बाइक है। अगर इसके डिज़ाइन की बात करे तो स्पोर्टी ग्राफिक्स, यूएसडी फोर्क्स, अंडरबेली एग्जॉस्ट और गोल्डन फिनिश, स्लिपर क्लच, डुएल चैनल एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम और एलईडी डीआरएलएस जैसे और बहुत से अन्य फीचर्स लगे हुए है।
यह भी पढ़ें:-
57 kmpl की माइलेज के साथ धूम मचाने आई Yamaha XSR 155
73 किलोमीटर के माइलेज के साथ आई नई मॉडल Hero HF Deluxe बाइक
मात्र 15 हजार रूपये की डाउन पेमेंट में घर लाए Bajaj Pulsar N150
28 हजार रूपये की धांसू डिस्काउंट के साथ आई TVS Apache 160 4V
शुभ अवसर पर Royal Enfield ने किया Bear 650 बाइक को लॉन्च, क़ीमत सिर्फ