Next-Gen Interceptor 650: रॉयल एनफील्ड ने सभी बाइक को शर्म शर करने के लिए अपनी नई बाइक Next-Gen Interceptor 650 बाइक को लॉन्च कर दिया हैं। इस बाइक को पहले से काफी शनदार डिजाइन और धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च किया हैं। तो आइए फ्रेंड्स जानें कितना खाश हैं यह Next-Gen Interceptor 650 बाइक
Next-Gen Interceptor 650 का जर्बदस्त इंजन
Royal Enfield ने अपनी Next-Gen Interceptor 650 बाइक में 650 cc पार्लेल ट्विन मोटर इंजन को शामिल किया है। जिससे Next-Gen Interceptor 650 बाइक जबर्दस्त पावर पैदा करता हैं। इसके साथ ही इसे 5 स्पीड ट्रांसमिशन गियर बॉक्स से जोड़ा गया हैं।
Next-Gen Interceptor 650 की कीमत
Next-Gen Interceptor 650 की इंडिया में एक्स-शोरूम कीमत 3.53 लाख रूपये होने वाली हैं। इसी के साथ यह बाइक 650 cc सेगमेंट की सस्ती बाइक में से एक बन जाती हैं। लेकीन अगर आप इसको भिन्न भिन्न शहरों से खरीदेंगे तो इसकी कीमत में तोड़ी बहुत उतार चढ़ाव देखने मील सकता हैं।
Next-Gen Interceptor 650 का अपडेटेड फीचर्स
Next-Gen Interceptor 650 को रॉयल एनफील्ड ने 650 cc सेगमेंट में आने बाइक की सबसे धांसू फीचर्स को शामिल किया हैं। जिसमें हमें अच्छी राइडिंग के लिए 17 इंच के एलॉय व्हील मिलते है। रात के समय भी अच्छे से सड़क की ओर देखने के लिए एलईडी हेड लाइट और एलईडी DRLs के साथ एलईडी बैक लाइट मिलता हैं। इसके अलावा इसमें हमें लाइट एनालॉग स्पीडोमीटर और माइलेज मीटर मिलता हैं।
Next-Gen Interceptor 650 का कौन हैं चुनौती दार
Next-Gen Interceptor 650 को इंडियन मार्केट में BSA Gold Star 650, और Kawasaki Ninja 650 जैसी स्पोर्ट्स बाइक टक्कर देने वाली हैं।
यह भी पढ़ें:-
4,999 रूपये की EMI प्लान में अपने घर में लाए Bajaj Pulsar N160
इस धनतेरस बहुत कम कीमत पर घर लेकर आए, Honda की ओर से आने वाले Elevate
Verna की हालत गंभीर करने मार्केट में उतारी Volkswagen Taigun Virtus Highline Plus कार
मात्र और मात्र 8,999 रूपये में अपने घर लाए Hero Xoom 110