Hero Xtreme 160R:मां के पारो के लिए Hero ने अपनी नई बाइक Hero Xtreme 160 R को तड़कते भड़कते फीचर्स और 65 किलो मीटर की जबर्दस्त माइलेज के साथ मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस बाइक में आपको एक स्पोर्टी स्टाइलिश लुक मिलता हैं जो काफ़ी कातिलाना लगती हैं। तो आईए जानते हैं इनके सभी डिटेल के बारे में।
Hero Xtreme 160R की खूबियां
यह बाइक एक नॉर्मल के साथ बजट वाली स्पोर्ट्स बाइक हैं जिसमे आपको बेइंतेह खूबियां मिलती हैं। उसी पर बात करें तो आपकों इसमें 165 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस, 795 एमएम पर सीट हाइट, 276 एमएम का फ्रंट डिस्क ब्रेक, 220 एमएम का बैक रेयर डिस्क ब्रेक, USD फॉर्क मिलता हैं इसी के कारण यह बाइक एक परफेक्ट नॉर्मल स्पॉट्स बाइक बनती हैं।
Hero Xtreme 160R के फीचर्स
यह बाइक Hero की वन ऑफ द बेस्ट नॉर्मल स्पॉट्स बाइक में से एक है जिसमें आपकों सनलाइट में भी क्लियर दिखने वाले इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सिंगल एबीएस चैनल, इसमें आपकों कंफर्टेबल सीट्स मिलते हैं जिससे आप इसपर बीना किसी परेशानी के लंबी दूरी तय कर सकते हैं, फूली एलईडी लाइट, ब्लूटूथ सिस्टम,मोबाइल चार्ज करने के लिए USB चार्जिंग पोर्ट, स्पोर्टी हैंडल बार जैसे बेहतरीन फीचर्स आपको इस बाइक में मिलता हैं।
Hero Xtreme 160R कीमत और कलर ऑप्शन
इस Hero की बजट वाली स्पोर्ट बाइक को आगर आप लेने का ख्याल कर रहे हैं तो आपको इसके लिए केवल 1.40 लाख रूपये खर्च करने होंगे उसके बाद आप इस डैशिंग बाइक को अपना बना सकते हैं। वही जब आप इस बाइक को लेने जाओगे तब आपको इसमें छ: प्रिमियम कलर का ऑप्शन मिलेगा।
Hero Xtreme 160R पावर और माइलेज
इस बाइक को ताकत देने के लिए Hero ने अपनी 163.2 cc सिंगल सिलेंडर इंजन से लैस किया है जिसके कारण यह बाइक 16.6 बीएचपी का हॉर्स पावर और 14.7 एनएम का टॉर्क बनाती हैं। जिससे यह बाइक एक लीटर में आपकों 65 Kmpl का खुश कर देने वाला माइलेज निकाल कर देती हैं।
यह भी पढ़ें:-
Thar Roxx की बहन बनकर सामने आई नई Maruti Suzuki Jimny, जानें क्या हैं कीमत
Tata को टक्कर देने आ रही हैं मारुति की नई Grand Vitara 2024
Brezza की बैंड बजाने शनदार फीचर्स के साथ लांच हुई Hyundai Creta कार
Fortuner का पर काटने बहुत जल्द आ रही हैं Ford Endeavour Tremor
XUV 700 की टाय टाय फीस करने इंडिया में बहुत जल्द आ रही हैं Hyundai Alcazar Facelift, जानें डिटेल