Yamaha R3: Yamaha ने लोगो के कम्फर्ट और स्टाइल को ध्यान में रखते हुए एक ऐसी बवाल बाइक को लॉन्च किया है जिसके सड़क पर उतारते ही अच्छे अच्छे जाबाज राइडर अपनी बाइक के साथ दुम दबा कर भाग निकलते हैं। इस बाइक का नाम Yamaha R3 है। जिसकी हम आज जानकारी देने वाले हैं।
Yamaha R3 के बवाल फीचर्स
इस बाइक को एक दमदार और पावर फुल स्पोर्ट बाइक बनाने के लिए यामाहा ने इसके डिजिटल कलस्टर, फूली एलईडी लाइट, 14 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी, फ्रंट सस्पेंशन के लिए USD फॉर्क, बैक में रेयर सस्पेंशन स्विंग एआरएम, डायमंड चेसिस, ब्लूटूथ सिस्टम जैसे फीचर्स को शामिल किया है।
Yamaha R3 में क्या है खाश
यह बाइक खास इसलिए है क्यूंकि इसमें आपको सभी चीजे एक दम परफेक्ट मिलती इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 160 एमएम, 780 एमएम की सीट हाइट जो ड्राइविंग करते समय कम्फर्ट प्रोवाइड कराती हैं, 6 स्पीड गियर बॉक्स, मल्टी प्लेट एसिस्ट के साथ स्लिप क्लच डैशिंग लुक हैं जो इस बाइक को खाश के साथ परफेट बनाता है।
Yamaha R3 के बाहुबली इंजन और माइलेज
इस बाइक में आपको बेहतरीन राइड के लिए यामाहा ने लिक्विड कोल्ड 321 cc ड्यूल सिलेंडर पैट्रोल इंजन दिया है जिससे यह बाइक 42 PS का हॉर्स पावर के साथ 29.8 NM का टॉर्क पैदा करती हैं। इस बाइक की माइलेज 30 Kmpl की है जो आपके राइड को और भी शनदार बना देती हैं।
Yamaha R3 की कीमत
इस बाइक को आगर अपनी गर्ल फ्रेंड को लॉन्ग ड्राइव पर या अपने दोस्तो के साथ घूमने के लिए खरीदना चाहते हैं तो आपको इसके लिए मात्र 4.69 लाख रूपये को खर्च करना पड़ेगा उसके बाद आप इस बाइक को जहा चाहे वह लेकर जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें:-
KTM के पसीने निकालने मार्केट में आई Tvs Apache RTR 310
Brezza की बैंड बजाने शनदार फीचर्स के साथ लांच हुई Hyundai Creta कार
वेंटीलेटेड सीट्स और डैशिंग लुक के साथ लॉन्च हुई TVS की Apache RTR 310 बाइक
माइलेज के सभी रिकॉड तोड़ देने वाली बाइक Bajaj Freedom 125
Tata Punch EV के छक्के छुड़ाने मारुति लेकर आ रही हैं Maruti eVX