5 Ways to get discount on cars: अगर आप भी अपने घर के लिए एक किसी भी सेगमेंट की कार को खरीदना चाहते हैं पर आपके पास उतने पैसे नहीं हैं तो चिंता मत कीजिए क्योंकि आज हम आपके लिए एक ऐसा जुगड़ लेकर आएं हैं जिसमे आप किसी भी कार में आसानी से 80 से 1 लाख रूपये तक का Discount ले सकते हैं। तो आईए जानें कैसे कर सकते हैं आप ऐसा।
किन-किन तरीकों से आप गाड़ियों पर ले सकते हैं Discount
किसी भी सेगमेंट की कार या एसयूवी पर Discount लेना उतना ही आसान हैं। जीतना की 8 क्लास के मैथ के पेपर सॉल्व करना। बस थोड़ा सा दिमाग लगाना पड़ता हैं। Discount लेने का पहला तरीका हैं की जब आप किसी कार के शोरुम पर जाते हैं और उसके डीलर से कार की फाइनल रेट समझते हैं
और आपको वो गाड़ी पसंद आ जाती हैं तब उन्हें आप अन्नेसरी इंश्योरेंस के पैसों को उस बिल से कटवा दो। अन्नेसरी इंश्योरेंस उसे कहते हैं जिसका आप कभी अपने कार में इस्तेमाल ही नहीं होता जैसे की Daily Allowance, Voluntary Deductible और RIM Damage Cover। इसे हटवाने से आपकी कार की कीमत तुरंत लग्भग- लगभग 40 से 50 हजार रूपये कम होजाएगी।
दूसरा तरीका ये हैं की जब भी आप किसी कार को खरीदने उसके शोरूम पर जाते हैं तब आप जिस कार को खरीदना चाहते हैं उसके पिछले साल वाले मॉडल या बेस मॉडल को खरीदो जिनमे आराम से 4 से 6 लाख रूपये तक का Discount देखने मील जाता हैं। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको कार में केवल एक दो फीचर्स ही कम मिलता हैं जिसे आप अपने किसी भी कार पार्ट बेचने वाले शोरूम से लगवा सकते हैं।
कार पर Discount लेने का तीसरा रास्ता ये है की जब भी आप अपने लिए कार खरीदने जावे जब उस कार की ऐसी कलर पसंद कारों जिसको मार्केट में ज्यादा कर पसन्द नहीं किया जाता हों। वैसी कार पर शोरूम वाले खुद से ही 2 से 2.5 लाख रूपये तक डिस्काउंट दे देती हैं। कार लेने के बाद आप तुरंत ही अपने किसी करीबी कार पेंट करने वाले शोरूम में जाकर अपने पसंद का कलर उसपर चढ़ावा सकते हैं।
लेकीन इसमें आपको तोड़ा सा पेपर वर्क करना पड़ता हैं। लेकीन वो भी आपको शोरूम वाले ही फ्री में हो कर के दे देते हैं। तो अगर आप ऐसा करते हैं तो आराम से आप 2 से 2.5 लाख रूपये की बचत आप कर लेंगे।
कार पर लाखों का Discount लेने का चौथा उपाय यह हैं की आप जब भी अपने लिए किसी कार शोरूम में गाड़ी खरीदने जायेंगे और उस कार को फाइनल करने के बाद जब पैसे देने के बारी आएगी तब आप उसे किसी भी क्रेडिट कार्ड से पैसे दे जिससे आपको उसपर काफी तगड़ा रिवार्ड मिलेगा
जिसको आप बाद में कही घूमने के लिए रिजॉर्ट या कही जानें के लिए एयरोप्लेन की टिकट खरीदने में इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरह कर के भी आप लगभग लगभग 60 से 80 हजार रूपये तक का बचत कर लेंगे।
पांचवा रस्ता कार पर डिस्काउंट लेने यह हैं की आप किसी भी कार शोरूम में कार खरीदने गए और आपको वहा पर कोई कार पसंद आ गई तो आप बात कर के कार की फिक्स रेट पता कर लो और फीर आप उसी शहर के उसी कार कंपनी के किसी दूसरे शोरूम में जाकर उसी कार की कीमत पता करो अगर दोनों जगहों की कीमत में कोई गिरावत नही दिखती हैं
तो आप डीलर से कहो की हमने उस जगह के शोरूम से भी पता किया है उसने आपसे 20 या 25 हज़ार कम कीमत में हमे गाड़ी दे रहा हैं आप इस कीमत पर हमे कार दोगे तो वह डीलर आराम से आपके 30 हजार रूपये तक कीमत कर देगा तो आप इस तरह भी अपने पैसों को बचा सकते हैं।
क्या EMI पर कार लेने पर भी मिलता हैं Discount
अगर आप कार EMI पर खरीद रहे हैं और आपको उसपर Discount लेने की चाह हैं तो आपको बता दें की EMI पर लेने में Discount मिलता आपको कारण यह हैं की जब आप कार खरीद रहे हैं तो डीलर को ये पता नहीं चलने देना हैं की आप EMI पर खरीदना चाहते हैं।
जब आप सभी मिलने वाले Discount की जानकारी लेलो और कार फाइनल कर ले तब ही शोरूम वालो को बताए की आपको कार EMI पर खरीदनी हैं। इसके आलावा आप पैसे देने में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल भी कर सकते हैं जिसपर आपको रिवार्ड्स मिलेंगे जिसका इस्तेमाल आप कही रुकने या घूमने में इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:-
33 Km की माइलेज के साथ केवल 7 लाख में आई Maruti Suzuki Dzire CNG
Triumph और TVS की हालत खराब करने इंडिया में आई न्यू मॉडल Kawasaki Ninja ZX-10R
नए डिजाइन के साथ Yamaha YZF R1 इंडियन मार्केट में हुई पेश
नए डिजाइन और आधुनिक अपडेट के साथ आई Moto Morini Seiemmezzo बाइक
कमाल के फीचर्स और गजब के पावर के साथ आई न्यू 2024 मॉडल Bajaj Pulsar NS200 बाइक