Hero Xtreme 125R:- क्या आप आपके लिए कोई स्टाइलिश स्पोर्टी मस्कुलर लुक वाला कोई दमदार किफायती बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे है। लेकिन आपको यदि समझ नहीं आ रहा है कि कौनसा बाइक बेस्ट है। तो हम आपके लिए इस रिपोर्ट में Hero Xtreme 125R के बारे में बताने वाला हूँ।
Hero Xtreme 125R की कीमत
अगर हम बात करे इस धांसू बाइक के कीमत की तो कंपनी ने Hero Xtreme 125R की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत मात्र ₹ 1.15 लाख रूपये होने वाली है।
Hero Xtreme 125R की धांसू फीचर्स
अगर हम इस बाइक की तगड़ी फीचर्स के बारे में तो Hero Xtreme 125R में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, 6-स्पीड गियरबॉक्स और डुअल-चैनल एबीएस, सिंगल चैनल एबीएस, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, हेडलाइट, टेललाइट, इंडिकेटर्स, एलईडी यूनिट्स, और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलइडी लाइट और डिजिटल मीटर जैसे और बहुत से फीचर्स मिलेंगे।
Hero Xtreme 125R का कलर ऑप्शन
Hero Xtreme 125R में आप सभी को ड्यून बेज, ब्लेज़िंग ब्लू, फ़ीरी यलो, मैट एक्सिस ग्रे, जेनी ग्रे मेटैलिक, स्टील्थ ब्लैक, नियॉन शूटिंग स्टार, केवलर ब्राउन, मैट स्लेट ब्लैक और पर्ल रेड जैसे कलर देखने को मिलेगा।
Hero Xtreme 125R की इंजन और पावर
अब अगर हम बात करे इसके इंजन और पावर की तो Hero Xtreme 125R में आपको 124.8 का एयर-कूल्ड 4-वॉल्व इंजन का इस्तेमाल किया है। जो 14.2 PS की पावर और 16.2NM का पिक टार्क देखने को मिलेगा। साथ ही ये बाइक 1 लीटर पेट्रोल में हमे 68 किलोमीटर का धांसू माइलेज भी देगा।
Hero Xtreme 125R की शानदार डिज़ाइन
Hero Xtreme 125R का डिज़ाइन काफी लाजवाब और शानदार है। ये एक बहुत धांसू बाइक है। अगर इसके डिज़ाइन की बात करे तो स्पोर्टी ग्राफिक्स, इंडिकेटर स्टैंड, स्पीड मीटर, ऑटोमेटिक मीटर और फील्ड इंडिकेटर, डुअल एग्जॉस्ट मफलर, राइडिंग, चौड़ी हैंडलबार और लिक्विड-कूल्ड इंजन जैसे और बहुत से अन्य फीचर्स लगे हुए है।
यह भी पढ़ें:-
इस दिवाली मात्र 12 हजार की कीमत में Hero Passion Xtec को लाए घर
इस दिवाली प्रीमियम फीचर्स और लुक के साथ आई Hero Glamour XTEC
अपने सेगमेंट की सभी बाइक्स को Benelli TNT 300 देगी टक्कर
बुलेट के बाद Royal Enfield ने की Goan Classic 350 को मार्केट में लॉन्च
Jawa की हेकड़ी निकालने मार्केट में पेश हुई Royal Enfield Classic 350