Royal Enfield Scram 411: अगर आपको भी अपने दोस्त के साथ या अकेले रोड ट्रिप पर जाने के लिए एक दमदार बाइक की तलाश हैं तो रॉयल एनफील्ड ने आप के लिए एक नई चमचमाती Scram 411 बाइक को लॉन्च किया है। इस बाइक में आपकों ऑफ रोडिंग, रोड ट्रीप के साथ ही कई एडवेंचर एक्टिविटी कर सकते हैं।
Royal Enfield Scram 411 Power & Mileage
इस नई एडवेंचर बाइक में रॉयल एनफील्ड ने 411 cc सिंगल सिलेंडर BS6 इंजन को इंजेक्ट किया है। जिसके कारण यह बाइक 25 Bhp का हॉर्स पावर के साथ 32 Nm का टॉर्क पैदा करती हैं। इस बाइक की टॉप स्पीड 160 किलो मीटर प्रति घंटा है। वही अगर हम माइलेज की बात करें तो यह बाइक एक लीटर ईंधन में 33 से 35 किलो मीटर का माइलेज निकाल कर देती हैं।
Royal Enfield Scram 411 Features
इस नई एडवेंचर बाइक में आपकों माउंटेन मेड पावर कोटेड, स्टेनलेस स्टील फ्रेम, फूली एल्यूमिनियम बॉडी, फूली एलईडी लाइट्स, 3D टर्न इंडिकेटर, सिंगल सीट, जो पीछे के और थोड़ा उठा हुआ होगा, डिजीटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जिसमे स्पीड, माइलेज और इंडिकेटर लाइट ऑन है या ऑफ वो भी देख सकते हैं, ड्यूल चैनल एबीएस सिस्टम, पैनिक ब्रेक अलर्ट के साथ दोनो टायरों में डिस्क ब्रेक, स्टील स्पोक व्हील, कंफर्टेबल फुट बार, पीछे में कोई कैंपिंग का सामान रखने के लिए एक बडा सा बॉक्स लटकाने की जगह।
इस बाइक में आपकों सात अलग-अलग प्रिमियम रंगों का ऑप्शन मिलता हैं। ग्रेफाइट ब्लू, ब्लेजिंग रेड, ग्रेफाइट येलो, ग्रेफाइट रेड, स्काईलाइन ब्लू, सिल्वर स्प्रिट, व्हाइट फ्लेम
Royal Enfield Scram 411 Price
इस बाइक की क़ीमत की बात करें तो आपकों यह एक्स शोरूम इंडिया में 2.30 लाख से से शूरू होकर 2.62 लाख रूपये पड़ती हैं।
यह भी पढ़ें:-
XUV 700 की टाय टाय फीस करने इंडिया में बहुत जल्द आ रही हैं Hyundai Alcazar Facelift, जानें डिटेल
रेंज और फीचर्स के सभी रिकॉर्ड तोड़ने आ रही हैं MG Windsor EV कार कीमत होगी मात्र?
रेंज और फीचर्स के सभी रिकॉर्ड तोड़ने आ रही हैं MG Windsor EV कार कीमत होगी मात्र?