OG Defender: Range Rover ने मार्केट में अपनी पहचान बढ़ाने के लिए अपनी OG एसयूवी OG Defender को उसी पुराने लुक में लॉन्च कर दिया है। जिसमें आपकों 10 ट्रक जितना पावर मिलता हैं। इसी के साथ इस एसयूवी की कीमत भी लोगों का चर्चा का विषय बना हुआ हैं तो आइए जानें इसके सभी डिटेल के बारे में।
OG Defender की कीमत
इस लैंड रोवर की नई ओल्ड लुक वाली एसयूवी की कीमत की बात करें तो लैंड रोवर ने इंडिया में इसकी एक्स-शोरुम कीमत 2 करोड़ रूपए से लेकर 2.11 करोड़ रूपए तक रखा है। अगर आपके पास 2 करोड़ रूपए होंगे तभी आप इस एसयूवी को अपने घर लेकर जा सकते हैं।
OG Defender के फीचर्स
इस ओल्ड लुक वाली नई रेंज रोवर ओजी डिफेंडर एसयूवी में आपकों सिस्टम हैंग कर देने वाला फीचर्स मिलता हैं जिनकी अगर हम बात करें तो आपकों इसमें ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम मिलता है जिससे ऑफ रोडिंग करने में आसानी होती हैं, बिलस्टीन डंपर के साथ ईबाच कॉल स्प्रिंग और एंट्री रोल बार, चार पिस्टन अल्कॉन ब्रेक, 18 इंच के ऑफ रोडिंग व्हील्स, रिवॉर्क्ड सीट्स के साथ डैश बोर्ड पर रूफ लाइनिंग, 3.5 इंच के टच स्क्रीन के साथ सट नव सिस्टम, DAB रेडियो सिस्टम जिसमे आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलता हैं, इस OG Defender एसयूवी को रेंज रोवर ने ऑफ रोडिंग प्रेमियों के लिए लॉन्च किया है।
OG Defender का पावर
इस OG Defender में रेंज रोवर ने नेचुरली एस्पिरेटेड 5.0 लीटर V8 इंजन मिलता है जिसके कारण से यह एसयूवी 406 बीएचपी का हॉर्स पावर के साथ 515 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती हैं। इस एसयूवी में आपकों 8 स्पीड ZF ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलते हैं।
यह भी पढ़ें:-
160 किलो मीटर की रेंज के साथ Ola की बैंड बजाने आ गई हैं River Indie स्कूटर
Bullet 350 को उसकी औकात दिखाने मार्केट में आई Honda CB350
महिंद्रा सबकी निगाहें अपनी ओर करने लॉन्च करने जा रहा हैं न्यू Mahindra Bolero 2024
Harrier को घुटनों पर लाने के लिए Nissan ने लॉन्च किया अपनी नई Nissan Kicks
Royal Enfield की दिक्कतें बढ़ने इस 2 सितंबर को आ रही हैं Jawa 350