Brixton and VLF: हेलो दोस्तों आज हम आपके लिए किसी बाइक या कार की नही बल्कि एक Bike Brand की जनकारी लेकर आया हूं। जो अभी तक लॉन्च भी नही हुई है पर इनकी बाइक के डिजाइन अन्य चीजों को देख कहा जा रहा हैं की यह बाइक ब्रांड आने वाले समय मे ऑफ रोडिंग बाइक पर राज करेंगे तो आइए जानें इस बाइक ब्रांड और इसकी बाइक के बारे में।
कौन सा Bike Brand होगा इस महीने लॉन्च
इस 2024 के नवंबर महीने में इंडिया में कोई नहीं बल्कि एक Bike Brand launch होने वाली हैं जिसका नाम Brixton and VLF जो एक दमदार बाइक ब्रांड साबित होने वाली हैं। इनकी सभी बाइक 500 cc इंजन से प्लस की होने वाली हैं। Brixton and VLF इंडियन मार्केट में 2024 के 18 नवंबर को लॉन्च होगी। इस ब्रांड में आपको फिलहाल पांच बाइक और एक स्कूटर देखने मिलने वाला हैं।
कौन-कौन सी बाइक होने वाली है इस नए Brand में
अपकमिंग Bike Brand में आपको पांच बाइक और एक दो पहिया स्कूटर देखने मिलने वाला हैं। बाइक का नाम कंपनी ने Brixton Crossfire 500 X, Brixton Crossfire 500 XC, Brixton Cromwell 1200 X, Brixton Cromwell 1200 रखा गया हैं। और दो पहिया स्कूटर का नाम VFL Tennis 1500W दिया गया हैं।
Brixton and VLF कहा की कंपनी हैं?
Brixton एक ऑस्ट्रेलियन तो पहिया निर्माता कम्पनी हैं जो इटली की VLF जो दो पहिया स्कूटर बनाती हैं उसके साथ गटबंधन कर के इंडियम मार्केट में लॉन्च होने जा रही हैं। इसके लिए भारत सरकार के तरफ से अनुमति दे दी गई है। भारत सरकार का अनुमति देने का कारण यह है की यह बाइक और स्कूटर ब्रांड इंडिया में ही अपना फैक्ट्री अस्थापित करने वाले हैं। और भारत में इनकी बिकने वाली सभी बाइक और स्कूटर भारत में ही निर्मित किए जायेंगे और पड़ोसी देशों में भी भारत से ही निर्यात किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:-
9 लाख के डिस्काउंट पर BYD दे रही हैं अपनी Atto 3 कार, फीचर्स और पावर जान कहेंगे वाह!
अगर आप भी लेना चाहते हैं 1 लाख के भीतर एक जबर्दस्त Scooter, इसे जरुर देखें
केवल 29,000 रूपये के डाउन पेमेंट में अपने घर लाएं Skoda Kylaq कॉम्पैक्ट एसयूवी
Royal Enfield अपनी नई बाइक को करेगी 25 नवंबर को लॉन्च,जाने बाइक की डिटेल
3 लाख के Discount के साथ अपने घर लाएं Maruti Invicto सेवन सीटर एसयूवी