Benelli 502C: Benelli ने भारत में अब तक की सबसे आकर्षक और आधुनिक दिखने वाली बाइक Benelli 502C को लॉन्च कर दिया हैं। जिसने मार्केट में आते ही कई लोगों के दिल पर अपना छाप छोड़ना शूरू कर दिया हैं। इस क्रूज सेगमेंट में इससे ज्यादा स्टाइलिश और स्पोर्टी लुक वाली बाइक अभी तक नहीं आई हैं। तो आइए दोस्तों जानें इसका डिटेल।
Benelli 502C की कीमत
इस Benelli 502C की इंडिया में एक्स-शोरूम कीमत 5.2 लाख रूपये हैं। जो इसकी लुक और पावर के सामने कम ही लगता हैं। अगर आप इस बाइक के किसी और वैरिएंट को खरीदते हैं तो कीमत में तोड़ा बदलाव भी आ सकता हैं।
Benelli 502C का शक्तिशाली इंजन
इस Benelli 502C बाइक में आपकों ट्विन सिलेंडर 500 cc इंजन मिलता हैं। जो 47 Bhp का पावर और 45.3 Nm का टॉर्क पैदा करता हैं। इसके साथ ही यह बाइक 6-स्पीड गीयर बॉक्स के साथ आती हैं।
Benelli 502C के धांसू फीचर्स
Benelli 502C को लेटेस्ट और स्टाइलिश फीचर्स से लैस किया गया हैं। जिसमें हमें रात या अंधेरी जगहों पर बिना किसी संकोच के चलने के लिए फुल LED लाइट सेटअप मिलता हैं। अपनी बंदी के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जानें के लिए इस सेगमेंट की सबसे बड़ी 21 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता हैं।
इसके अलावा इसके मोबाइल फोन कनेक्टिविटी सिस्टम के साथ आने वाली TFT डिजीटल डिस्प्ले मिलता हैं। मोबाइल चार्ज करने के लिए फास्ट चार्जिग USB पोर्ट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम जैसे फीचर्स इसमें मिलते हैं।
Benelli 502C का माइलेज
Benelli 502C एक 500 cc सेगमेंट में आने बाइक में से एक हैं जो आपको एक लीटर पेट्रोल में 28 किलो मीटर का माइलेज निकाल कर देती है। जो इस सेगमेंट की और किसी बाइक में मुमकिन नहीं हैं।
Benelli 502C का कौन हैं कंपटीटर
Benelli 502C को इंडिया मार्केट में Kawasaki Eliminator, Kawasaki Vulcan S, KTM Duke 390 जैसी बाइक टक्कर देने वाली हैं।
यह भी पढ़ें:-
बंपर ऑफर 5,000 रूपये की Discount के साथ मिल रहा Bajaj Pulsar N150 बाइक
KTM की नईया डुबोने आ गई Honda CB300F Flex Fuel बाइक
मार्केट में अपना रुतबा जमाने बहुत जल्द आ रही हैं Triumph Scrambler 400X बाइक
लेवल 2 ADAS फीचर्स के साथ Maruti Suzuki लॉन्च करेगी Next Gen Brezza
एडवांस फीचर्स और दमदार पावर के साथ आई न्यू Toyota Glanza कार