Honda PCX 160: यदि आप भी अपने मित्रों या सहेलियों के साथ शाम होते ही शहर का चक्कर लगाना चाहते हैं तो आपके लिए हौंडा की ये नई स्कूटर काफी किफायती साबित हो सकती हैं। और अब तो इसे ख़रीदना एक चॉकलेट खरीदने जीतना आसान हो चूका हैं। बस आपका मन होना चाहिए। तो अब आओ जानते हैं इस स्कूटर की खूबियों और अंदरूनी पावर को…
Honda PCX 160 के Features
हौंडा की यह स्कूटर एक एडवांस लेवल की तकनीक से लैस की हुई हैं। जिसमे आपको ट्रेक्शन कन्ट्रोल सिस्टम, Honda रोड सिंक सिस्टम, ऑन स्क्रीन नेविगेशन सिस्टम, मल्टीमीडिया कंट्रोल सिस्टम, टाइप सी 5V 3A सॉकेट सिस्टम, एडवांस सेंसर स्कूटर ऑन चाभी, सिंगल एबीएस चैनल, एलईडी हेड लाइट जैसे फीचर्स इसमें शामिल किया गया हैं। जिनकी सहायता से यह एक बेहतरीन सुविधा आपको प्रदान करता हैं।
Honda PCX 160 का Engine Power
इस स्कूटर की पावर उत्पान की जानकारी ले तो इसमें आपकों 156.7 सीसी का लिक्विड कोल्ड SOHC 4 Valves इंजन का विकल्प मिलता हैं। जिसकी क्षमता से यह स्कूटर 16 का पावर और 14.7 Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करती हैं। इसके अलावा यह इस इंजन की सहायता से यह आपको एक लीटर ईंधन में 55 किलो मीटर तक का माइलेज और 130 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आपको अवगत कराती हैं। तो आपको भी एक दमदार और धुरंधर स्कूटर लेना हैं तो एक बार इसको चेक आउट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- 17,999 की EMI पर आज ही अपने घर लाए Hyudai Creta एसयूवी
Honda PCX 160 की Price In India
अगर आप भी एक अच्छी दिखने वाली दमदार स्कूटर ख़रीदना चहते हैं तो आपके लिए यह एक परफेक्ट चॉइस हो सकती हैं। जिसकी भारतीय बाजार में कीमत एक्स शोरूम 1.50 लाख रूपये हैं। लेकीन अगर आपके पास प्रयाप्त पूंजी नहीं है तो इसपर EMI का भी विकल्प निकाला गया हैं। जिसके लिए आपको आपके शहर में खुले होंडा के बाइक शोरूम में जाकर पाता करना होगा।
यह भी पढ़ें:- Curvv EV की सड़क पर लाने के लिए Mahindra ने BE 6E कार पर दिया भारी डिस्काउंट, जानें डीटेल
Honda PCX 160 का टक्कर दार (Rival)
इस स्कूटर इंडियन मार्केट में आपको Yamaha NMax 155, Yamaha NMax Turbo, Peugeot XP 400, Yamaha TMax Tech Max जैसी दो पहिया स्कूटर को भारतीय बाजार में कंपटीशन देगी।
Honda PCX 160 कब होगी इंडिया में Launch
यह स्कूटर एक फ्यूचरिस्टिक लुक और एडवांस सुविधाओं से सुसज्जित होकर इंडियन मार्केट में आने वाली हैं m वही इसकी लॉन्च डेट की बात करें तो यह भारतीय बाजार में 2025 के माह फरवरी दिनांक 17 को लॉन्च होगी। तो यदि आपको यह स्कूटर पसंद आ चूका है और आप इसको लेने कामन बना रहे हैं तो आपको लगभग दो महीनों का इंतेजार झेलना होगा।
यह भी पढ़ें:- Ola के प्राण पखेरे करने आ गई न्यू Vida V2 स्कूटर, जानें फुल डिटेल
- सस्ती कीमत पर 27Km की माइलेज के साथ आ रही हैं Suzuki Grand Vitara सेवन सीटर एसयूवी
- BE 6E के छक्के छुड़ाने नए साल में आ रही हैं Hyundai Creta EV, फुल डिटेल जानकारी
- स्पोर्टी डिजाइन और लग्जरी फीचर्स के साथ मार्केट में आ रही हैं Honda Civic, जाने लॉन्च डेट
- Triumph Speed T4 को ख़रीदना हुआ बच्चों का खेल, कीमत में आई गिरावट जानें डीटेल
- नए साल के शुरुआती दिन से ही Ather Rizta स्कूटर की कीमत में हो सकती हैं बढ़ोतरी !