Mini Cooper S: Mini Cooper S को मिनी कूपर ने BMW 5-सीरीज के साथ ही इंडिया में लॉन्च की है। इस में मिनी कूपर में आपको तीन गेट मिलने वाले है। वही आरामदायक सीट्स, बड़ी बूट स्पेस जैसे चीजे आपको इस कार में मिलने वाली है।
Mini Cooper S Features
Mini Cooper S में आपको एक स्पोर्टी लुक, एयर कंडीशनर, ड्राइवर एयरबैग, साथी एयरबैग, पावर स्टेयरिंग, वेन्टीलेटेड सीट्स , पैरानोमिक सनरूफ, 9.4 इंच का राउंड OLED टच स्क्रीन, जीपीएस सिस्टम, बैक पार्किंग सेंसर, टायर एयर कम्प्रेसर सेंसर, 360 कैमरा, ड्राइवर सहित 4 लोगों को आराम से बैठने की जगह, 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन, LED राउंड शेप में हेड लाइट्स, LED टेल लाइट्स, 450 लीटर का बूट स्पेस, 51 लीटर का फ्यूल टैंक जैसे फीचर्स आपको इस कार में मिलने वाले है।
Mini Cooper S Engine & Power
Mini Cooper S में आपको 2.0 लीटर 4 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। जिसकी हेल्प से यह कार 204 का हॉर्स पावर के साथ 310 Nm के टॉर्क पैदा कर पाती है। इस कार की टॉप स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटा है।
Mini Cooper S Price
Mini Cooper S की कीमत 44 लाख 90 हजार भारतीय रुपये एक्स-शोरूम कीमत है।
Also read: सबसे Luxury इलेक्ट्रिक कार को Cadillac ने किया Revealed, कीमत और फीचर्स जान कहेंगे वाह !
Also read: XUV 300 जैसी कारों को नास्ते में खा जानें वाली कार Hyundai Creta, फिचर्स का तो कहना ही नहीं