Best 350 cc Bike In Diwali: हैलो दोस्तों आज हम आपके लिए इस दिवाली की बजट वाली 350 cc सेगमेंट बाइक की जानकारी लेकर के आए हैं। यह बाइक की क़ीमत बजट में और फीचर्स, पावर छप्पड़ फाड़ होने वाले हैं। तो अगर आप भी इस दीपावाली अपने लिए एक बाइक खरीदना चाहते हैं तो ये आपके लिए परफेक्ट हो सकती हैं।
Royal Enfield Classic 350
इस लिस्ट में आपकों पहला नाम Royal Enfield की सबसे ज्यादा बिकने और पसंद किए जाने वाली बाइक Royal Enfield Classic 350 है। जिसमें आपकों 350 cc का दमदार इंजन मिलता हैं। इसके साथ ही यह बाइक आपकों एक लीटर पेट्रोल में 25 से 28 किलो मीटर का माइलेज भी निकाल कर देती हैं। इस बाइक की इंडिया में एक्स-शोरूम कीमत मात्र 2 लाख रूपये हैं।
न्यू लॉन्च बाइक KTM Duke 390
इस लिस्ट में आपकों दूसरा नाम KTM के तरफ़ से फिलहाल में ही लॉन्च की गई बाइक KTM Duke 390 का नाम आता हैं। जिसमें हमें 389.2 cc सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता हैं। इसके साथ ही ये बाइक एक लीटर पेट्रोल में हमें 30 किलो मीटर का माइलेज निकाल कर देती हैं। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत इंडिया में 2.69 लाख रूपये हैं। अगर आप इस दीपावाली एक नॉर्मल कीमत वाली स्पोर्ट्स बाइक लेना चाहते हैं तो KTM Duke 390 आपके लिए ही हैं।
न्यू मॉडल Honda CB350 बाइक
इस लिस्ट में हमें तीसरे स्थान पर Honda की जबर्दस्त बाइक Honda CB350 का नाम देखने मिलता हैं। जो 349 cc सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ आती हैं। इसके साथ ही यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में आपकों 28 किलो मीटर तक का माइलेज निकाल कर देती हैं। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत इंडिया में मात्र 2.20 लाख रूपये हैं। अगर आप भी एक जबर्दस्त दिखने वाला बाइक खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए Honda CB350 आपके लिए ही हैं।
न्यू मॉडल Bajaj Pulsar NS 400Z
इस लिस्ट में हमें चौथे नंबर पर Bajaj की सबसे सस्ती और दमदार बाइक में से एक Bajaj Pulsar NS 400Z का नाम देखने मिलता हैं। जो 375 cc सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ आता हैं। यह बाइक हमें एक लीटर पेट्रोल में 30 किलो मीटर तक का माइलेज निकाल कर देती हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमत इंडिया में 1.80 लाख रूपये हैं। इसके साथ ही Bajaj Pulsar NS 400Z बाइक 350 cc सेगमेंट में सबसे सस्ती बाइक भी हैं।
न्यू 2024 Jawa 350 बाइक
इस लिस्ट में हमें चौथे नंबर पर Jawa की दमदार बाइक Jawa 350 बाइक का नाम देखने मिलता हैं। जो 350 cc सेगमेंट की बेस्ट बाइक में से एक हैं। यह बाइक हमें एक लीटर पेट्रोल में 32 से 33 किलो मीटर का माइलेज निकाल कर देती हैं। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत इंडिया में 1.66 लाख रूपये हैं। अगर आप इस दिवाली अपने घर इस बाइक को लेकर के आयेंगे तो मजा ही आ जायेगा।
यह भी पढ़ें:-
60kmpl माइलेज और दमदार फीचर्स के साथ आई Hero Splendor Plus
इस दिवाली के अवसर पर एक नए लुक के साथ देखने को मिलेगी Yamaha MT 15
Range Rover को टक्कर देने वाली डिजाइन के साथ लॉन्च होगी Hyundai Creta Facelift
KTM की बिक्री गिराने मार्केट में उतरी Suzuki की GSX-8S बाइक, जानें डिटेल
2500 की मंथली EMI पर इस दिवाली अपने घर लाएं Tunwal Strom ZX ईवी स्कूटर