Hyundai Ioniq 7: डीजल और पेट्रोल के बढ़ते दाम को देखते हुवे हर कोई अब इलेक्ट्रिक कारों को खरीदना जाएदा पसंद करने लगे है। इसलिए भारत में हर एक कार निर्माता कंपनी अपनी-अपनी इलेक्ट्रिक कारों को लांच करने पे लगी हुवी है, इसी बिच हुंडई कंपनी ने अपनी एक इलेक्ट्रिक SUV को लॉन्च करने वाली है।
Hyundai Ioniq 7 एक पूर्ण इलेक्ट्रिक कार होगी, जो की भारत में 2024 के अंत या 2025 के शुरुवात में लॉन्च हो सकती है। हुंडई की इस इलेक्ट्रिक कार में आपको बढ़िया-बढ़िया फीचर्स और एक लम्बी रेंज भी देखने को मिल सकती है।
Read Also:- लॉन्च से पहले सामने आई Kia Clavis की तस्वीरे, इस दिन होगी भारत में लॉन्च
Hyundai Ioniq 7 की कीमत
भारत में पहले से ही हुंडई कंपनी की 2 इलेक्ट्रिक कार आ चुके है और उनके कीमत के हिसाब से इस आने वाली Hyundai Ioniq 7 की कीमत का अंदाजा लगाया जाये तो आपको ये कार 90 लाख से 1 करोड़ तक के बिच में मिल सकती है। भारत में हुंडई की तरफ से बिकने वाले पहले के इलेक्ट्रिक कारों की कीमत 25 लाख और 52 लख रुपए है जबकि वे एक कॉम्पैक्ट SUV और हैचबैक कार है।
Read Also:- महिंद्रा थार 5 डोर की लॉन्च डेट हुआ कन्फर्म, इस दिन देगी मार्केट में दस्तक
Hyundai Ioniq 7 का लॉन्च
हुंडई कंपनी वालों की तरफ से कोई भी अभी ऑफिसियल लॉन्च तारीख या डिटेल्स नहीं आयी है लेकिन Hyundai Ioniq 7 की लॉन्च की बात करें तो ये कार आपको भारत में 2024 के अंत या 2025 के शुरुवात तक देखने को मिल सकती है। इस कार में आपको एक बढ़िया रेंज और सभी लक्ज़री फीचर्स मिल जायेगे।
Hyundai Ioniq 7 का डिज़ाइन
Hyundai Ioniq 7 की डिज़ाइन की बात करी जाये तो आपको इस कार के इंटीरियर में सभी लक्ज़री फीचर्स के साथ-साथ बढ़िया कम्फर्ट भी मिल जाता है। अगर बात एक्सटेरियर (बहार) की करि जाये तो ये कार बहार से बिलकुल नयी फ्यूचरेस्टिक कार की तरह दिखेगी, जिसमे आगे एक छोटी से ग्रिल और एलइडी हेडलाइट का सेटअप देखने को मिलगा। पीछे से ये कार कनेक्टिंग टेललाइट के साथ बोक्सी डिज़ाइन में आ सकती है।
Read Also:- आ रही है मारुती की नई हसलर, टाटा पंच और वेन्यू की हेकड़ी निकने, देखे इसके दमदार फीचर्स
Hyundai Ioniq 7 की बैटरी
Hyundai Ioniq 7 की बैटरी की बात करें तो इस कार में आपको 100 किलोवाट का बैटरी पैक देखने को मिल सकता है, जो की एक बार चार्ज होने पर 400 से 430 किलोमीटर का रेंज देगी।
Hyundai Ioniq 7 के फीचर्स
Hyundai Ioniq 7 के फीचर्स की बात की जाये तो इस कार में आपको सभी लक्ज़री फीचर्स मिल जायेगे साथ ही ऑटो/सेल्फ ड्राइव जैसा फीचर्स मिल जायेगा। साथ ही बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी हो सकता है। इस कार में सुरक्षा के लिए ADAS, ABS और 360° जैसे भी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।