Hyundai Exter Electric: नई मॉडर्न ज़माने के एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक गाड़ियों में अभी Tata Punch की बहुत चर्चा हो रही है। इसी चर्चा को देखते हुए Hyundai कम्पनी ने इस कार को टक्कर देने के लिए एक वक नयी दमदार Hyundai Exter काइलेक्ट्रिक वर्शन पेश करने का ऐलान करवा दिया है।
इस स्मार्ट कार के बारे में बताया जा रहा है की यह Hyundai Exter इलेक्ट्रिक कार में हमे लगभग 350 km की रेंज देखने को मिल जाती है हुए इसके साथ ही इसमें 25-30 kWh का बैटरी पैक भी देखने को मिल जायेगा। तो फिर आइये जानते है इस स्मार्ट कार की कीमत और इसके फीचर्स के बारे में –
Hyundai Exter Electric Features
हम अगर बात करे इस स्मार्ट कार Hyundai Exter में इसके फीचर्स की बात करे तो कंपनी के द्वारा बताया जा रहा है की अभी इसके मौजूदा वेरिएंट की तरह ही इसमें फीचर्स देखने को मिल जायेगा। यह स्मार्ट कार Hyundai Exter में Ioniq 5 और Kona Electric की तरह ही स्मार्ट फीचर्स देखने को मिल जाएगी। यह स्मार्ट कार ABS, ADAS जैसे टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च की करवाई जाएगी।
Read Also:- Maruti Suzuki Swift Facelift के लुक्स से ही परेशान हुए Altroz और I20, कम कीमत में मिलेगी भरपूर फीचर्स
फिचर्स | विवरण |
---|---|
रेंज | 350 km की रेंज और 25-30 kWh का बैटरी पैक |
सुरक्षा फ़ीचर्स | 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग असिस्ट, electronic stability control, 6 एयर बैग, TPMS, रियर व्यू कैमरा, और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले |
फ़ीचर्स | ABS, ADAS जैसी स्मार्ट तकनीकी फीचर्स |
मोटर | पावरफुल मोटर, 25-30 kWh की बैटरी, सिंगल चार्ज में 300-350 km रेंज |
कीमत | लगभग 7 लाख रूपये |
लॉन्च तिथि | 2024 में लॉन्च होने की संभावना |
Hyundai Exter Electric Safty Features
इस स्मार्ट कार के कंपनी द्वारा बताया जा रहा है की यह स्मार्ट कार Hyundai Exter इलेक्ट्रिक में सेफ्टी के लिए 360 डिग्री कैमरा और पार्किंग असिस्ट जैसे फीचर्स भी आपको मिल जायेंगे। यह स्मार्ट दिखने वाली कार electronic stability control सिस्टम के साथ पेश करवाई जाएगी इसके साथ साथ इसमें 6 एयर बैग, TPMS, रियर व्यू कैमरा और एक बड़ा डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी उपलब्ध करवाया मिलेगा।
Hyundai Exter Electric Performance
अभी अगर बात की जाये इसके मोटर की तो अभी तक इसके मोटर की स्पेसिफिकेशन के बारे में तो कोई खास जानकारी नहीं मिल पायी है। लेकिन हाल ही में बताया जा रहा है की इस स्मार्ट कार में 25-30 kWh की बैटरी के साथ पावरफुल मोटर भी दिया जायगा जो की सिंगल चार्ज में लगभग 300-350 km की रेंज देने में समर्थ होगा।
Read Also:- Tata Harrier EV की एंट्री से थर्रा उठा EV मार्केट, जाने इसकी रेंज और फीचर्स
Hyundai Exter Electric Price & Launch Date
अब अगर बात की जाये इस स्मार्ट कार के लांच डेट के बारे में तो यह भारतीय बाजार में टाटा Punch को टक्कर देने के लायी जाएगी। इसलिए इस स्मार्ट कार इसकी कीमत लगभग 7 लाख रूपये के आस पास रखी जा सकती है। हालाँकि अभी इसकी लॉन्च डेट को लेकर अभी तक किसी भी तरह का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन यह बताया जा रहा है की यह स्मार्ट कार Hyundai Exter को 2024 में ही शानदार तरीके से लॉन्च करवाया जायेगा।