Honda Activa 125: अगर हम बात करे भारत की नई दो पहिया की तो होंडा आए दिन अपनी नई नई बाइक को लॉन्च करते रहता हैं पर इस बारी होंडा ने अपनी दो पहिया स्कूटर एक्टिवा को कई नए सुविधाओं के साथ अपडेट करके लॉन्च कर दिया हैं। जिसमे आपको काई अनोखे और अतरंगी फीचर्स देखने मिलता है । तो आईए आज जानते हैं क्या क्या नया दिया गया है इसमें ।
Honda Activa 125 की कीमत
अगर आप आपने लिए एक कम दाम पर स्टाइलिश स्कूटर लेने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए हौंडा की यह नई एक्टिवा 125 बेहतरीन ऑप्शन हो सकता हैं। जिसकी नई कीमत भारतीय बाजार में 94,422 रूपये निर्धारित की गई हैं। परंतु यदि आप इसको किसी अन्य शहर या जिले से खरीदते हैं तो कीमत में आपको उलट फेर देखने मील सकता हैं।
Honda Activa 125 का अपडेटेड फीचर्स
इस नई स्कूटर में हौंडा ने कई नए और किफायती सुविधाओं को शामिल किया गया हैं। जिसमे 4.2 इंच का TFT डिजीटल डिस्प्ले, जीपीएस नेविगेशन, फोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम, USB टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, कॉम्बो ब्रेकिंग सिस्टम, फुल एलईडी लाइट सेटअप जैसी सुविधाएं इसमें आपको दी गई हैं। जिसके कारण से यह स्कूटर आपकी सफर को और भी बेहतरीन और सुवीधा जनक बनाती हैं।
यह भी पढ़ें:- Bajaj Chetak 3501 vs Ola S1 Pro: जानिए किसमे में है अधिक पावर और रेंज
Honda Activa 125 का इंजन
इस स्कूटर में कंपनी ने अपना 124.0 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन को ऑफर किया है । जिसके साथ इसमें CVT गियर बॉक्स दिया गया हैं। जिसकी वजह से यह स्कूटर आपको 8.3 पीएस का हॉर्स पावर और 10.3 Nm का टॉर्क पैदा करके हमे देती हैं। जिसके कारण से यह स्कूटर 100 किलो मीटर की टॉप स्पीड से हमें 60 किलो मीटर से अधिक का माइलेज निकाल कर देती हैं।
यह भी पढ़ें:- Honda ने अपनी 125 सीसी बाइक के नक्शे को किया चेंज, नए फीचर्स जान नहीं होगा विश्वाश
Honda Activa 125 का डिमेंशन
इस नई अपडेटेड फीचर्स के साथ आई एक्टिवा 125 के डीमेशन की अगर आप बात करें तो इसमें आपको 169 MM का ग्राउंड क्लीयरेंस, 712 MM का सीट हाईट, 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक, 90/100 R10 साइज का रेयर टायर, फ्रंट में 90/90 R12 साइज का टायर मिलता है, इसके अलावा इसमें 190 MM का फ्रंट डिस्क ब्रेक, 130 MM का रेयर ड्रम ब्रेक देखने मिलता है।
यह भी पढ़ें:- 212 Km की रेंज और 105 Km की टॉप स्पीड के साथ Ola के शेयर गिराने आई Simple Energy One