Honda Girona 160: होंडा ने भारत वासियों को इस स्वतंत्रता दिवस पर एक तोहफा देने का सुझाव बनाया है। आपको बताते चले की होंडा ने अपनी 2024 की लेटेस्ट स्कूटर Honda Girona 160 को इंडिया में लॉन्च करने का इरादा बनाया है। वही इस स्कूटर की कीमत और फीचर्स का तो कहना ही नहीं।
Honda Girona 160 Features
Honda Girona 160 में आपको आगे की ओर तीन LED के साथ आकर्षित हेड लाइट्स, LED टेल लाइट्स, दो लोगों के बैठने के लिए कम्फर्टेबले सीट्स, दोनों टायरों में अच्छी ब्रेक के लिए बेहतरीन डिस ब्रेक, पावर स्टार्ट स्विच, स्मार्ट स्क्रीन जैसी फीचर्स आपको इस स्कूटर में देखने को मिलने वाला है।
Honda Girona 160 Engine & Power
Honda Girona 160 में होंडा द्वारा एयर कूल्ड OHV पेट्रोल इंजन मिलता है जिसकी हेल्प से यह स्कूटर 6 bhp का हॉर्स पावर के साथ 10 Nm का टॉर्क पैदा करने की क्षमता रखता है। यह स्कूटर 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से भाग सकती है।
Honda Girona 160 Price
Honda Girona 160 की कीमत 80 हजार रुपये एक्स-शोरूम कीमत होने वाली है। वही आप इस स्कूटर के 25% कीमत को डाउन पेमेंट कर इसे दो साल की मंथली EMI बंधवा कर अपने घर भी ला सकते है।
Also read: 80 किलोमीटर की माइलेज और दमदार स्पीड लेकर एंट्री लेने वाली है Honda SP 190
Also read: R15 की कीमत और 452cc के इंजन के साथ भारत में एंट्री लेने वाली है Royal Enfield Guerrilla 450
Also read: Kawasaki की सबसे तेज और दमदार बाइक Kawasaki Ninja ZX-10RR भारत होने जा रही लॉन्च