Hero Vida V1: अगर आप भी एक कम कीमत पर एक शहर से दूसरे शहर तक जाने के लिए एक ईवी स्कूटर को लेना चाहते हैं तो आपके लिए Hero Vida V1 एक अच्छा विकल्प हो सकता हैं। इसके साथ ही इस ईवी स्कूटर पर तो अभी रोड़ टैक्स भी नही लिया जा रहा हैं Hero Vida V1 तो आइए जानें इस ईवी स्कूटर के पुर्जे पुर्जे के बारे में।
Hero Vida V1 का टिकाऊ बैटरी पैक
Hero Vida V1 एक दमदार रेंज वली स्कूटर हैं। जिसमें आपकों 4 kWh का बैटरी पैक मिलता हैं। जिसके साथ कंपनी इसपर तीन साल का वारंटी भी ऑफर करती हैं। इस बैटरी पैक को एक बार 0 से 100% तक चार्ज करने पर यह स्कूटर 165 Km का रेंज निकालती हैं।
Hero Vida V1 की कीमत
Hero Vida V1 की इंडियम मार्केट में एक्स-शोरूम कीमत 1.49 लाख रूपये हैं। जिसपर कंपनी ने नाय साल आने की खुशी में 20 हजार तक डिस्काउंट खुद ही ऑफर कर रही हैं। इसके बाद भारत सरकार के तरफ से EV को बढ़ावा देने के लिए इसपर 23,000 रूपये का सब्सिडी भी दे रही हैं। और इसपर आपको रोड़ टैक्स भी नही देना होगा। यानी याह स्कूटर आपको केवल 1 लाख रूपये में ही मिलने वाला हैं।
Hero Vida V1 के धमाकेदार फीचर्स
Hero ने अपनी Hero Vida V1 ईवी स्कूटर को धमाकेदार फीचर्स से भरपूर किया हैं। जिसमें आपकों डिजिटल टच स्क्रीन डिस्प्ले, स्मार्ट सेंसिंग चाभी, क्रूज़ कंट्रोल सिस्टम, पुस स्टार्ट बटन, 23 लीटर का बूट स्पेस, स्लिम स्प्लिट सीट जिसमें तीन आदमी आराम से बैठ सकते हैं। ऐसे ही फीचर्स को इसमें शामिल किया गया हैं। जिससे यह स्कूटर आपको एक आरामदायक सफर दे पाती हैं।
Hero Vida V1 के वैरिएंट और उनके रेंज
Hero Vida V1 ईवी स्कूटर में कंपनी ने आपको दो वैरिएंट ऑफर किया है। Hero Vida V1 Pro जिसका रेंज 165 किलो मीटर का हैं और दुसरा Hero Vida V1 Plus जिसका रेंज 145 किलो मीटर का हैं।
यह भी पढ़ें:-
गरीबों को मौज कराने आने वाली है Hero Karizma XMR 250 बाइक, जाने लॉन्च डेट
डंके की चोट पर इंडियन मार्केट में पेश हुई न्यू Honda CB750 Hornet, जाने फूल डिटेल
बड़ी खुशखबरी KTM ने लॉन्च किया अपना न्यू अपडेटेड फीचर्स वाला KTM RC 390 बाइक
यामाहा को कह दो बाय-बाय, मार्केट में आई TVS Apache RR 310, कीमत महज ?
KTM Duke को देगी ये 2 लाख में आने वाली Hero Karizma XMR बाइक टक्कर