Kawasaki Z650RS: अगर आप भी अपने और दोस्तों के साथ घूमने के लिए एक लाजवाब लुक, बेजोड़ टॉप स्पीड, दमदार पावर वाली बाइक को लेना चाहते हैं तो कावासाकी ने आप ही के लिए अपनी एक नई बाइक Kawasaki Z650RS को इंडिया में लॉन्च किया है। जिसकी कीमत केवल 6.5 लाख रूपये एक्स-शोरुम हैं।
Kawasaki Z650RS Features
इस बाइक को एक शानदार बाइक का दर्जा दिलाने के लिए कावासाकी ने इसमें ड्यूल एबीएस चैनल, ड्युल थ्रोटल वॉल्व्स, ड्यूल डायल सिस्टम, इकोनॉमी इंडिकेटर, एसिस्ट के साथ स्लीपर क्लच, मल्टी फुंशन LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12 लीटर का स्टाइलिश फ्यूल टैंक जिसमे एक बार फुल फ्यूल हो तो आराम से आप लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं।
Kawasaki Z650RS Engine
इस बाइक को GT 650 से मुक़ाबला करने के लिए कावासाकी ने इस बाइक में एयर और ऑयल 649 cc सिंगल सिलेंडर पैट्रोल इंजन को सुनिश्चित किया हैं। जिससे यह बाइक 67.3 बीएचपी का HP के साथ 64 एनएम का Torque पैदा करती हैं। इस बाइक की टॉप स्पीड 190 Kmph से प्लस की हैं।
Kawasaki Z650RS Price
इस बाइक को अगर आप इंडिया के भीतर लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए इसकी एक्स शोरूम कीमत 6.5 लाख रूपये चुकाने होंगे उसके बाद आप इस चमचमाती बाइक को अपने साथ लेकर जा सकते हैं।
Kawasaki Z650RS Color Option
इस बाइक को Kawasaki ने इंडिया के भीतर अभी तक 3 प्रिमियम कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है डार्क ग्रीन के साथ गोल्डन अलॉय व्हील्स, ब्लैक सिल्वर, प्रिमियम ग्रीन ब्लैक।
यह भी पढ़ें:-
Land Cruiser की हालत टाइट करने आई New Nissan Patrol
कम कीमत और ज्यादा माइलेज के साथ लॉन्च हुई Toyota Corolla Cross
मार्केट में लॉन्च हुई 27 kmpl की शानदार माइलेज देने वाली Hyundai Exter
लग्जरी फीचर्स और रोला जमा देने वाली पावर के साथ लॉन्च हुई Creta Knight Edition
आधुनिक फीचर्स के साथ Bajaj की बाइक का Duke 390 से हो रहा मुकाबला