Ford Endeavour: Ford Endeavour भारत में अपना झंडा गड़ने बहुत जल्द इंडिया में कदम रखने वाला है। इस एसयूवी के इंडिया में आने की ख़बर सुनकर महिंद्रा की रातों की नींद उड़ गई हैं। वो इसलिए कुएकी Ford Endeavour भारत में महिंद्रा की एक्सयूवी 700 को तड़गी टक्कर देने वाली हैं।
Ford Endeavour Features
आगमी एसयूवी Ford Endeavour में आपकों Ford की अबतक की सबसे एडवांस फीचर्स देखने को मिलने वाला है। इस एसयूवी में फोर्ड ने फूली एलईडी हेड लाइट्स, 3D टेल लाइट्स, पैरानोमिक सनरूफ जो वाइस असिस्टेंट से कंट्रोल कर सकें, वेंटीलेटेड सीट्स, 600 लीटर का बूट स्पेस, ड्यूल चैनल एबीएस सिस्टम, सेंसिंग ऑटो मेटिक ब्रेकिंग सिस्टम, डीजीटल सिनेमेटिक इंफोमेंट सिस्टम, 13 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लगभग लगभग 17 प्रकार के वाइस असिस्टेंट, पावर ऑटोमैटिक पुस बटन गेट्स, मूड लाइटिंग जैसे अनेक फीचर्स आपकों इस एसयूवी में मिलने वाली हैं।
Ford Endeavour Engine
इस एसयूवी में फोर्ड ने आपनी 3.0 लीटर टर्बो चार्ज्ड V6 डीजल इंजन को फीचर किया है। जिसमें 10 स्पीड AT के साथ 4WD ड्राइव ट्रेन सिस्टम को अटैच किया गया हैं।जिसकी वजह से यह एसयूवी 250 bhp का हॉर्स पावर के साथ 600 Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम बन पाती हैं। इस कार की टॉप स्पीड 200 किलो मीटर प्रति घंटे तक होने की संभावना है।
Ford Endeavour Price
इस एसयूवी की कीमत 40 से 42 लाख रूपये तक होने का अनुमान लगाया गाया हैं। पर कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है। यह एसयूवी 12 से 14 किलोमिटर प्रति किलोमिटर का माईलेज निकाल कर देती हैं।
यह भी पढ़ें:-
Creta को दीन में तारें दिखाने आ गई हैं Honda Elevate, 25 की देती हैं माइलेज
महिंद्रा सबकी निगाहें अपनी ओर करने लॉन्च करने जा रहा हैं न्यू Mahindra Bolero 2024
Royal Enfield Electric Bullet स्टाइल, स्पीड और आराम का बिल्कुल अनोखा मेल! देखे रेंज और कीमत