FRONX: भारत में FRONX से बेहतर आकर्षित लुक और बेहतरीन प्रदर्शन देने वाली कार इस कार की कीमत वाली बनी ही नहीं है। इस कार में आपको एक लक्सरी अनुभव के साथ बेहतरीन फीचर्स का भी अनुभव मिलता है। तो आइये जानते है इस एसयूवी की सभी जानकारी।
FRONX Engine & Power
FRONX के भारत में तीन वैरिएंट मौजूद है जिनमे अलग-अलग इंजन का इस्तेमाल किया जाता है। पहले में 1.0 लीटर 3 सिलेंडर इंजन दूसरा 1.2 लीटर 4 सिलेंडर इंजन मिलता है। वही आखिरी और तीसरा इंजन आपको 1.2 लीटर 4 सिलेंडर नेचुरल गैस इंजन देखने को मिलता है। जिससे यह कार 90 bhp का हॉर्स पावर के साथ 117 Nm का टॉर्क पैदा कर पाती है।
FRONX Features
FRONX में आपको ड्राइवर समेत 5 लोगों के लिए आराम से बैठने की जगह, सुरक्षा के लिए 4 एयर बैग, इस कार में आपको सभी लाइट्स LED मिलती है। वेन्टीलेटेड सीट्स, पावर विंडो, फोल्डिंग सीट्स, 10 इंच का स्मार्ट टच स्क्रीन, ब्लूटूथ कन्नेक्टविटी सिस्टम, पावर गेट्स, जीपीएस सिस्टम जैसे बेहतरीन फीचर्स आपको इस कार में मिलती है।
FRONX Price
FRONX की कीमत भारत में अभी के समय पर 7 लाख 49 हजार रुपये एक्स-शौरूम कीमत है। जो इसके फीचर्स और पावर के सामने थोड़े सस्ते लगते है।
Also read: सभी के दिलों पर राज करने आ गई है Mahindra XUV7OO फीचर्स देते है BMW को टक्कर, कीमत भी है कम
Also read: कम कीमत के साथ फैमिली के लिए एक बेहतरीन विकल्प है Tata Altoz Racer, जानें कार की खूबियां
Also read: 30 किलोमीटर की माइलेज, कम कीमत के साथ Tata Punch को पछाड़ने आ गई हैं Hyundai Exter CNG