Ford: भारतीय बाजार में ford की गाड़ियों को काफी पसंद किया जाता था, हालांकि कुछ साल पहले ford ने देश से अपनी सर्विस बंद कर दी थी और अपने सारे प्लांट भी लगभग बंद कर दिए थे। लेकिन हम लाए है ford के गाड़ियों को पसंद करने वालो के लिए एक बड़ी खबर, ford जल्द ही एक बार फिर भारतीय बाजार में वापसी करने वाली है। और कंपनी वापसी के साथ ही EV and hybrid cars को लॉन्च करने का सोच रही है।
Ford ऑटो निर्माता अपनी मजबूत कारो के लिए दुनिया भर में जानी जाने वाली कंपनी है। और यह कंपनी एक बार फिर भारतीय बाजार में एंट्री करना चाह रही है। EV and hybrid गाड़ियों पर ध्यान केंद्रित करते हुए फोर्ड बाजार में वापसी करने का सोच रही है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा सकता है की कंपनी इन कारों के उत्पादन के लिए चेन्नई में अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का उपयोग कर सकती है।
इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ होगी एंट्री?
EV की बिक्री स्लो होते ही Ford फिर से अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ स्ट्रेटजी बना रही है। इसकी वजह यह है की जायदातर ग्राहक अभी भी महंगी EV नहीं खरीद पा रहे है। इसके अलावा अभी भारतीय बाजार में ईवी चार्जिंग इंफ्रा की काफी ज्यादा कमी है, जो फोर्ड के लिए एक बेहतर अवसर बन सकता है।
पिकअप के शिपमेंट पर रोक
आपको बता दे की ऑटो निर्माता ने इलेक्ट्रिक मस्टैंग मच-E के उत्पादन और कीमतों में भी कटौती की है, हालांकि यह गैस इलेक्ट्रिक हाइब्रिड मॉडल के उत्पादन को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, धीमी बिक्री के कारण EV मॉडल के उत्पादन में कटौती के कुछ ही हफ्तों बाद कंपनी ने हाल ही में एक समस्या के कारण अपने F-150 लाइटनिंग प्लग-इन पिकअप के शिपमेंट को रोक दिया है।
कंपनी ने कहा कि हमें उम्मीद है कि आने वाले हफ्तों में शिपमेंट में तेजी आएगी, क्योंकि हम पूरी तरह से जांच पूरी कर लेंगे, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि ये नए F-150 हमारे उच्च मानकों को पूरा करते हैं।
- 212 Km की रेंज और 105 Km की टॉप स्पीड के साथ Ola के शेयर गिराने आई Simple Energy One
- India’s most affordable car: खरीदना है सस्ता कीमत पर आने वाली लग्जरी कार देखे ये लाजवाब ऑप्शन
- Bajaj Chetak 3501 vs Ather Rizta Z: जाने कौन है आपके लिए बेस्ट और किफायती !
- अब बजेगा Made In India का डंका Land Rover ने अपनी पहली Range Rover Sport को किया लॉन्च
- स्टैंडर्ड डिजाइन और क्लासी फीचर्स के साथ मार्केट में उतरी Bajaj Chetak 35 Series स्कूटर