Force Gurkha 5 Door: महिंद्रा की बिक्री को देखते हुवे फाॅर्स कंपनी ने अपनी Gurkha को लॉन्च किया था, लेकिन इस कार को कुछ खाश पसंद नहीं किया गया और इसकी बिक्री महिंद्रा थार के मुकाबले बहुत कम हुवी लेकिन अब कंपनी अपनी इसी कार की 5 डोर वेरिएंट पेश करने जा रही है।
महिंद्रा थार और फाॅर्स गुरखा जैसी गाड़िओ में दिक्कत इसी बात की थी की इन कारों में पीछे बैठने वाले लोगो के लिए कोई भी अलग से दरवाजा या खिड़की नहीं मिलता था, इसी दिक्कत को देखते हुवे कमपनीओ ने फैसला किया की इन करो का एक 5 डोर वेरिएंट आना चाहिए जिससे की लोगो को आसानी और जरुरत मांफ लोग इसे ले सके।
भारत में महिंद्रा थार के 5 डोर वेरिएंट की टेस्टिंग जोरो-शोरो से चल रही है, इसी को देखते हुवे फाॅर्स ने भी अपना Force Gurkha 5 Door की टेस्टिंग शुरू करवा दी है। तो चलिए Force Gurkha 5 Door के बारे में डिटेल्स में जानते है।
भारत में Force Gurkha 5 Door का लॉन्च
Force Gurkha 5 Door के लॉन्च की बात करें तो अभी तक कंपनी या ऑफिसियल की तरफ से कोई भी जानकारी नहीं आयी है, लेकिन उम्मीद है की Force Gurkha 5 Door भारत में महिंदा थार 5 डोर के लॉन्च से पहले ही लॉन्च की जाएगी।
Force Gurkha 5 Door की कीमत
भारत में अभी फिलहाल आ रही Force Gurkha की कीमत 15.10 लाख एक्स-शोरूम है, अगर इसका 5 डोर वेरिएंट आता है तो इस कार कीमत 15.99 लाख से शुरू होकर 17 लाख के बिच हो सकती है। यह कीमत महिंद्रा थार 5 डोर से कम ही होगा।
Force Gurkha 5 Door का विवरण
नाम | Force Gurkha 5 Door |
कीमत | ₹15.50 Lakh To ₹16 Lakh (Expected) |
लॉन्च तारीख | June 2024 (Expected) |
फ्यूल | Diesel |
प्रकार | SUV |
इंजन | 2.6 Litre Diesel Engine (Not Confirmed) |
पावर | 90 PS (Expected) |
टार्क | 250 Nm (Expected) |
फीचर्स | 5 Doors, Touchscreen Infotainment System, Power Windows, Manual AC, Rear Parking Sensors |
सेफ्टी फीचर्स | Front dual airbags, ABS (anti-lock braking system), EBD (electronic brake-force distribution), seat belt reminder, parking sensors |
प्रतिरोधक | Mahindra Thar 5 Door, Maruti Jimny 5 Door, Scorpio N |
Force Gurkha 5 Door का डिज़ाइन
Force Gurkha 5 Door का डिज़ाइन पहले से और भी जाएदा मस्कुलर होने वाला है, इसमें आपको सामने एक बड़ा सा ग्रिल, LED हेडलाइट, 6 बड़े-बड़े साइड गिलास, फुट रेस्ट, LED टेललाइट देखने को मिल जायेगा। Force Gurkha 5 Door का डिज़ाइन Force Gurkha 3 Door से मिलता-जुलता ही होगा।
Force Gurkha 5 Door का इंजन
Force Gurkha एक ऑफ-रोअडिंग करने वाली गाडी इसलिए 4×4 का ही ऑप्शन मिलता है, और इस कार का अगर 5 डोर वेरिएंट आता है तो इस कार में पहले के मुकाबले थोड़ा और पावरफुल इंजन मिल सकता है। जो की 2.6 लीटर डीजल इंजन हो सकता है, जिसकी ऑउटपुट की बात करें तो 90 ps का पावर और 250 nm का टार्क पैदा करने में सछम होगा।
Force Gurkha 5 Door में मिलने वाले फीचर्स
अगर बात Force Gurkha 5 Door के फीचर्स की करें तो इस कार में आपको टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर विंडो, मैनुअल एसी, रियर पार्किंग सेंसर जैसे जरुरत के फीचर्स मिल जाते है। वही अगर सेफ्टी को ध्यान में रखते हुवे फीचर्स की बात करें तो इस कार में आपको ABS, EBD, ट्रैक्शन स्ट्रोल, हिल होल्ड एंड डेसेन्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर, पार्किंग सेंसर, एयरबैग जैसे फीचर्स भी मिल जायेंगे।
- USB टाइप C चार्जिंग पोर्ट और 160 सीसी के इंजन के साथ आ रही हैं 2025 Honda Unicorn बाइक
- अब 125 सीसी का पावरफुल इंजन के साथ वर्ष 2025 में आने वाली हैं New Hero Splendor 125 बाइक
- 2024 Electric Car: भारत में लॉन्च हुई लग्जरी इलेक्ट्रिक कार, जानें डीटेल
- 87,00 का डाउन पेमेंट करके 60 Km की माइलेज के साथ आने वाली Honda Activa 6G स्कूटर को लाए घर
- 2024 Electric Car: किस कंपनी ने की है सस्ते दाम पर किफायती ईवी कार को लॉन्च, जाने डिटेल