Royal Enfield Scram 411:- Royal Enfield अपनी कंपनी को बड़ा बनाने के लिए आए दिन मार्केट में अपनी एक से एक नयी बाइक को लॉन्च करती है और लोग इनकी बाइक्स को खूब पसंद भी करते है। कंपनी अब मार्केट में Royal Enfield Scram 411 को लॉन्च किया है। तो चलिए जाने की कंपनी ने इसमें कोण से खास फीचर्स और इंजन का इस्तेमाल किया है।
Royal Enfield Scram 411 Price
Royal Enfield Scram 411 की कीमत कंपनी ने इंडियन मार्केट में मात्र 2,06,000 लाख रूपये एक्स शोरूम रखी है। जो इस बाइक के धांसू फीचर्स और दमदार इंजन के सामने कुछ भी नहीं है। इस बाइक को हर खरीद पाए इसलिए कंपनी ने इसकी कीमत कम रखी है।
Royal Enfield Scram 411 Features
इस धांसू Royal Enfield Scram 411 में आपको कीमतडिजिटल स्पीडो मीटर, ट्रिप मीटर, ओडो मीटर, LED हैडलाईट, LED टेल लाईट, एलॉय व्हील, ट्यूबलैस टायर, सेफ्टी के लिए तगड़े फीचर्स, बड़ा पेट्रोल टैंक, आरामदायक सीट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, स्मार्टफोन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टेल लाइट बल्ब और एयर फिल्टर एलिमेंट जैसे अनेक प्रीमियम और धांसू फीचर्स आपकों इस स्कूटर में देखने को मिलने वाला है।
Royal Enfield Scram 411 Engine
Royal Enfield Scram 411 में आपको 411 सीसी का पावरफुल सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलेगा। जो की ये बाइक को 31 Ps की पावर और 29 Nm का पिक टार्क जेनरेट करने में मदद करता है और इसके साथ ही यह बाइक हमे 35 kmpl का धांसू माइलेज भी बहुत आराम से दे देता है। ये बाइक का इंजन 6 स्पीड गेयर बॉक्स के साथ आता है।
Also Read:- रोड ट्रीप करने का है मन तो जल्द खरीदे Royal Enfield की नई बाइक Scram 411
Also Read:- Classic 350 से भिड़ने आ रही हैं TVS Ronin 225 बाइक 2024