Pulsar NS 160: Bajaj ने अपने बाइक के सबसे बड़े कंपटीटर Yamaha की नईया डुबाने के खातिर अपनी चमचमाती नई बाइक Pulsar NS 160 को लॉन्च कर दिया है जिसमे आपको बहुत से फीचर्स और बाहुबली पावर वाला इंजन भी दिखने को मिलता है। तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे इसके सभी फीचर्स और अन्य जानकारियों के बारे में।
Pulsar NS 160 Features
इस बाइक में बजाज ने भर भर कर फीचर्स को इंजेक्ट किया है जिससे यह बाइक अपने सेगमेंट में बेहतरीन बाइक में से एक है। इस की फीचर्स की अगर हम बात करें तो आपकों इसमें हेलोजन हेड लाइट्स, न्यू लुक वाला हैंडल बार, 12 लीटर का स्टाइलिश फ्यूल टैंक, ड्यूल स्प्लिट सीट जिसमे दो लोग ही बैठ सकते हैं, बैक में रेयर मोनो सॉक, फ्रंट में टेलीस्कोपिक फॉक्स,260 एमएम का सिंगल फ्रंट डिस्क, 230 एमएम का रेयर बैक डिस्क, डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ सिस्टम, यूएसबी चार्जर पोर्ट, सिंगल चैनल एबीएस सिस्टम, जैसे फीचर्स आपकों इस बाइक में देखने को मिलेगा।
Pulsar NS 160 Price
इस बाइक को आगर आप अपने किसी काम या रोज घूमने के लिए खरीदना चाहते हैं तो आपको इसके लिए मात्र 1.20 लाख रूपये से 1.45 लाख रूपये तक शोरुम को भरना होगा उसके बाद आप इस बाइक को घर लेकर आ सकते हों।
Pulsar NS 160 Mileage & Engine
इस बाइक में आपकों ऑयल कोल्ड 160.4 सीसी सिंगल सिलेंडर BS6 पैट्रोल इंजन मिलता हैं। जिसके कारण यह बाइक 15.2 बीएचपी का हॉर्स पावर के साथ 14.9 एनएम का टॉर्क बनाती हैं। इस बाइक में आपकों 5 स्पीड गियर बॉक्स मिलता हैं जिसके कारण यह बाइक 130 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार से भागा सकती हैं। वही दूसरी ओर आगर इसके माइलेज की ओर ध्यान दे तो आपकों इस बाइक में एक लीटर पेट्रोल में 46 से 48 किलो मीटर का माइलेज मिलता है।
यह भी पढ़ें:-
Royal Enfield Scram 411 के धाकड़ लुक को देख KTM के भी निकल जायेंगे पसीने
कम कीमत और धांसू फीचर्स वाली Hero Xtreme 125R ने मार्केट में मचाया धमाल
Jawa का घमंड़ तोड़ने बहुत जल्द आ रही हैं Royal Enfield Classic 350 Bobber, जानें कब होगी लांच
Royal Enfield की दिक्कतें बढ़ने इस 2 सितंबर को आ रही हैं Jawa 350
कई बेहतरीन बदलाव के साथ Yamaha ने लॉन्च की नई MT-15, जाने माइलेज