Hyudai Creta:- Hyudai Creta 2024 एक बहुत शानदार मिड-साइज़ SUV है जो की स्टाइल लुक, दमदार प्रदर्शन और शानदार फीचर्स का एक आदर्श मिश्रण पेश करती है। यह कार अपने आकर्षक डिजाइन, पावरफुल इंजन और आधुनिक तकनीक से सभी युवाओं और परिवारों दोनों को आकर्षित करती है।
Hyudai Creta की कीमत
आप सभी कोई को में बता दूँ की कंपनी ने इस शानदार फीचर्स वाली कार की कीमत आपके बजट में रखी है। जिसकी वजह से ये शानदार कार को हर कोई बहुत आराम से खरीद पायेगा। जिसके लिए कंपनी ने इस शानदार कार की कीमत मात्र 11 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी है।
Hyudai Creta का EMI फाइनेंस प्लान
कम कीमत होने के बावजूद आप सभी कोई को इस कार में एक बहुत ही बढ़िया EMI फाइनेंस प्लान दखने को मिलता है। अगर आपको इस EMI फाइनेंस प्लान का फायदा उठाना है। तो आपको सबसे पहले 2,19,272 रूपये की डाउन पेमेंट देनी होगी। और बाकि के पैसे आप 22,798 रूपये की मंथली EMI के द्वारा दे सकते है। जिसकी समय अवधि 36 महीने के होने वाली है।
Hyudai Creta का इंजन पावर
दमदार पावर के लिए कंपनी ने इस कार में बहुत पावरफुल इंजन का इस्तेमाल किया है। जिसमे आपको 4 सिलेंडर वाला 1493 सीसी का पट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है। जो की इस कार को 114 बीएचपी की पावर और 158 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करने में मदद करती है।
Hyudai Creta माइलेज
4 सिलेंडर वाला 1493 सीसी का पट्रोल इंजन के लगे होने की वजह से ये कार आपको बहुत अच्छा माइलेज भी देती है। जिसके लिए ये कार हमे 1 लीटर पेट्रोल में 28 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। जो की इसे लम्बे सफर को तय करने में मदद करती है।
इसे भी पढ़े:-
Punch को पछाड़ने मार्केट में आ गई Mahindra XUV 200 , जाने फीचर्स और कीमत
Dzire को पछाड़ने टाटा मार्केट में लेकर आ रही हैं न्यू Tata Tigor कार
Luxury सेगमेंट में Toyota ने लॉन्च किया न्यू जेनरेशन Toyota Camry कार
40 Km की माइलेज और सस्ती कीमत पर आज ही लाए Hyundai Santro
फ्यूचरिस्टिक डिजाइन और लग्जरी इंटिरियर के साथ आई न्यू Maruti WagonR कार