TVS iQube:- TVS iQube भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर के क्षेत्र में एक नया अध्याय खोलने के लिए तैयार है। इस आधुनिक और स्टाइलिश स्कूटर में शानदार प्रदर्शन, उन्नत तकनीक और पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता का एक अनूठा संगम है।
TVS iQube की कीमत
TVS iQube स्कूटर के कीमत के बारे में बात करे तो कंपनी ने इस धांसू फीचर्स वाली स्कूटर की शुरुआती कीमत लगभग ₹ Rs 94,999 लाख रूपये एक्स शोरूम रखी है। साथ ही आप इस स्कूटर को 3330 के EMI प्लान पर खरीद सकते है। जिसकी क़िस्त 32 महीने तक चलेगी।
TVS iQube की धांसू फीचर्स
अगर हम TVS iQube की में इस्तेमाल किये गए फीचर्स की बात करे तो इस स्कूटर में काफी तगड़े और दमंदार फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। इस स्कूटर में एक नया, बोल्ड डिज़ाइन, हेडलाइट्स, LED हेडलाइट्स, TFT डिस्प्ले, रिवर्स गियर, पार्किंग असिस्ट और कनेक्टेड टेक्नोलॉजी जैसे सभी खास फीचर्स मिलेंगे।
TVS iQube की इंजन और पावर
TVS iQube की इंजन और रेंज के बारे में बात की जाए तो इसमें कंपनी ने 3.4 kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया है। जो की इस स्कूटर को 14.4 kW की पावर और 78 kmph की टॉप स्पीड देने में मदद करता है और इसके साथ ही यह स्कूटर को 1 बार चार्ज करने पर ये हमे 137 किलोमीटर की धांसू रेंज देती है।
TVS iQube की शानदार डिज़ाइन
TVS iQube का डिज़ाइन काफी लाजवाब और शानदार है। ये एक बहुत धांसू स्कूटर है। अगर इसके डिज़ाइन की बात करे तो इसमें 7-इंच, कलर TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन, TPMS, कनेक्टेड फीचर्स और 32 लीटर का बूट स्पेस जैसे और बहुत से अन्य फीचर्स लगे हुए है।
यह भी पढ़ें:-
150 Km की रेंज और फास्ट चार्जिंग पोर्ट के साथ आई न्यू Ather 450X ईवी स्कूटर
170 Km की रेंज और 80 हजार की कीमत पर लॉन्च हुई न्यू Revolt RV1 ईवी बाइक
200 Km की रेंज के साथ ईवी स्कूटर का बादशाह बनने आ रही हैं Honda Activa Electric
महज 4000 के डाउन पेमेंट कर EMI पर लाए Hero की Vida V1 EV
15 हजार के Discount पर इस त्योहार Ampere Magnus ईवी को बनाए अपना सदस्य