Cadillac Sollei : इलेक्ट्रिक कार की दुनिया में Cadillac ने अब तक का सबसे बड़ा गेम खेला है। Cadillac ने दुनिया की सबसे अधिक Luxury इलेक्ट्रिक कार में से एक को पूरी तरह से तैयार कर लिया है और वह अब लॉन्च होने के लिए बेताब हुए जा रहे है। इस कार में Cadillac ने बेहतरीन मैटेरियल्स का उपयोग कर को बनाया है।
Cadillac Sollei Features
Cadillac ने इस कार को मनाली क्रीम के लग्जरी रंग से इस कार को पेंट किया है। जिससे यह कार एक आकर्षित और हैंड मेड Luxuries अनुभव करवाने वाली है। इस कार में आपको शार्प से LED हेड लाइट्स, ड्राइवर समेत 4 लोगों के बैठने के लिए आरामदायक सीट्स। आकर्षित अलॉय व्हील्स, पिछली सीट्स के बिच एक छोटा सा फ्रिज, आकर्षित LED टेल लाइट्स , पूरी तरह से खुलने वाली छत जैसे फीचर्स आपको इस कार में मिलने वाली है।
Engine:- यह एक कांसेप्ट कार है तो अभी तक Cadillac के द्वारा इस इंजन और रेंज की जानकारी सांझा नहीं की गई है।
Cadillac Sollei Price
Cadillac की इस Cadillac Sollei की कीमत 3 लाख 40 हजार अमेरिकी डॉलर वाले है। जो भारत में लगभग 3 से 4 करोड़ रुपये बनते है।
Also read: 450 किलोमीटर की रेंज के साथ बहुत जल्द एंट्री लेने वाली है Tata Tiago EV, कीमत भी बजट में
Also read: Porsche की ये इलेक्ट्रिक कार होने वाली है लॉन्च, मिलेगा लक्ज़री फीचर्स के साथ 613+ किलोमीटर का रेंज