Honda Grom CNG: भारत में होंडा कंपनी ने भी बजाज को देखते हुए अपनी पहली और दुनिया की दूसरी सीएनजी भारत में लॉन्च करने का फैसला किया है। होंडा ने इस बाइक में बजाज से अधिक फीचर्स और दमदार इंजन वाली बाइक को लॉन्च करने वाली है।
Honda Grom CNG की कीमत
Honda Grom CNG की कीमत की बात करें तो यह CNG बाइक आपकों 98 हजार से 1 लाख 10 हजार रूपए एक्स शोरूम कीमत पर मिलने की संभावना है।
Honda Grom CNG Features
Honda Grom CNG की फिचर्स को ओर ध्यान दे आपकों इस बाइक में 165mm का गाउन क्लीयरेंस मिलेगा उसी के साथ 835एमएम का सीट हाइट रहेगा । इस बाइक में आप 5 किलो ग्राम तक सीएनजी को भरवा सकते हैं। यह बाइक सिर्फ CNG से ही चलेगी। इस बाइक में आपकों 5 गियर बॉक्स मिलेगा, वही इस बाइक का वजन 156 किलोग्राम तक हो सकता है।
Honda Grom CNG Engine & Power
Honda Grom CNG me आपको 155सीसी का डबल सिलेंडर इंजन मिलता है। जिससे यह बाइक 10.9 bhp का Hp के साथ 11.5 का टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा। इस बाइक को आप एक किलो ग्राम सीएनजी से 111 किलोमीटर की दूरी तय कर सकते हों। ऐसा दावा होंडा कंपनी द्वारा किया गया है।
Also read: Bajaj Freedom 125 CNG के इन फीचर्स को जान पेट्रोल बाइक को जाओगे भूल
Honda Grom CNG Launching Date
इस CNG बाइक को होंडा अगस्त महीने के 15 तारिक को भारत में लॉन्च करने के प्रयास में जुटा हुआ हैं।
Also read: Revolt RV400 ये इलेक्ट्रिक बाइक हो के भी देती है एक्जॉस्ट जैसी Sound, साथ ही रेंज 200+
Also read: Suzuki Skywave 250 ये स्कूटी में आपको मिलने वाली है बाइक जैसी फिलिंग
Also read: Harley Davidson की बाइक्स को टक्कर देने मार्केट में आ रहा है Hero Mavrick 440