Honda Activa 125: Honda ने अपनी नई स्कूटर Honda Activa 125 उनके चाहने वाली लड़कियों के लिए लेकर आ चुकी हैं। इस स्कूटर में आपको पहले अलग और स्पेशल फीचर्स देखने को मिलने वाला हैं। इस स्कूटर को Honda ने TVS Jupiter जैसी स्कूटर को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया है।
Honda Activa 125 Price
अगर आप भी इस स्कूटर को अपने कॉलेज जाने के लिए या किसी अन्य काम को करने के लिए लेना चाहते हैं तो आपको बता दें की इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत इंडिया में केवल 78.999 रूपये हैं जो ऑन रोड आते आते 86 हजार रूपये तक पहुंच जाती हैं।
Honda Activa 125 Features
इस स्कूटर को एक खाश स्कूटर बनाने के लिए Honda ने इसमें एनालॉग डिजिटल क्लस्टर जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मोबाइल फोन कनेक्टिविटी, रियल टाइम माइलेज इंडीकेटर, टर्न इंडिकेटर सपोर्ट करता है, एलईडी हेड लैंप, 5.3 लीटर का अंडर सीट फ्यूल टैंक, कॉम्बी ब्रेक सिस्टम,CVT गियर बॉक्स जैसे फीचर्स को Honda ने इस स्कूटर में शामिल किया है।
Honda Activa 125 Engine
इस न्यूली लॉन्च स्कूटर में आपको फैन कोल्ड 124.0 cc सिंगल सिलेंडर पैट्रोल इंजन को फीचर किया गया हैं जिससे यह स्कूटर 8.30 Bhp का हॉर्स पावर के साथ 10.30 Nm का पीक टॉर्क यह स्कूटर उत्पन्न करती हैं।
Honda Activa 125 Top Speed & Mileage
अगर हम इस स्कूटर की टॉप स्पीड की बात करें तो इस स्कूटर की टॉप स्पीड 115 Kmph की हैं जिसके कारण से यह स्कूटर आपकों एक लीटर में 60 Kmpl का माइलेज निकाल कर देती हैं।
यह भी पढ़ें:-
331 Km की जर्बदस्त रेंज और लक्जरी फीचर्स के साथ लॉन्च हुई MG Windsor EV
Bullet की हवा निकालने मार्केट में आइ TVS Ronin
Ola की लैला उड़ाने Honda लेकर आ रही हैं Activa Electric स्कूटर
Kawasaki ZX10r को मार्केट से निकालने KTM ने लॉन्च किया 1390 Super Duke