Hero Xtreme 160R V4:- दोस्तों अगर आपको बाइक चलाने का शौक है या फिर आप रेसिंग करते हैं तो आपको एक जबरदस्त परफॉर्मेंस वाला रेसिंग बाइक का जरूर होगा। और जैसा कि हम सभी को पता है कि रेसिंग बाइक काफी ज्यादा महंगा आता है। जिसके कारण हर कोई रेसिंग बाइक नहीं खरीद सकता। इसलिए हीरो की तरफ से भारतीय मार्केट में लॉन्च हुआ Hero Xtreme 160R V4 बाइक।
Hero Xtreme 160R V4 की कीमत
Hero Xtreme 160R V4 बाइक के कीमत के बारे में बात करे तो कंपनी ने इस धांसू फीचर्स वाली बाइक की शुरुआती कीमत मात्र 1.60 लाख रूपये एक्स शोरूम है। साथ हि कंपनी इस दिवाली इस बाइक पर 14 हज़ार का धांसू डिस्काउंट भी दे रही है।
Hero Xtreme 160R V4 की धांसू फीचर्स
अगर हम Hero Xtreme 160R V4 की में इस्तेमाल किये गए फीचर्स की बात करे तो इस बाइक में काफी तगड़े और दमंदार फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। इस बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स और डुअल-चैनल एबीएस, सिंगल चैनल एबीएस, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, हेडलाइट, टेललाइट, इंडिकेटर्स, एलईडी यूनिट्स, और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलइडी लाइट और डिजिटल मीटर जैसे सभी खास फीचर्स मिलेंगे।
Hero Xtreme 160R V4 की इंजन और पावर
Hero Xtreme 160R V4 की इंजन और माइलेज के बारे में बात की जाए तो इसमें कंपनी ने 163cc का एयर-कूल्ड 4-वॉल्व इंजन का इस्तेमाल किया है। जिसकी वजह से ये बाइक हमे 15.2bhp की पावर और 14Nm का टॉर्क जनरेट करता है और इसके साथ ही ये बाइक 1 लीटर पेट्रोल में हमे 60 किलोमीटर तक का शानदार माइलेज भी देती है।
Hero Xtreme 160R V4 की शानदार डिज़ाइन
Hero Xtreme 160R V4 का डिज़ाइन काफी लाजवाब और शानदार है। ये एक बहुत धांसू बाइक है। अगर इसके डिज़ाइन की बात करे तो इसमें स्पीड मीटर, ऑटोमेटिक मीटर और फील्ड इंडिकेटर, डुअल एग्जॉस्ट मफलर, राइडिंग, चौड़ी हैंडलबार और लिक्विड-कूल्ड इंजन जैसे और बहुत से अन्य फीचर्स लगे हुए है।
Hero Xtreme 160R V4 का कलर ऑप्शन
Hero Xtreme 160R V4 में आप सभी को मैट एक्सिस ग्रे, जेनी ग्रे मेटैलिक, स्टील्थ ब्लैक, नियॉन शूटिंग स्टार, केवलर ब्राउन, मैट स्लेट ब्लैक और पर्ल रेड जैसे कलर देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें:-
150 cc सेगमेंट में जलवा जलाल कर रही Royal Enfield की Meteor 125 बाइक
40 Kmpl का माइलेज और TFT डिजीटल डिस्प्ले के साथ आई न्यू KTM Duke 200
15% एक्स्ट्रा माइलेज के साथ लॉन्च हुई न्यू Jawa 42 FJ बाइक
180 Km की टॉप स्पीड के साथ इंडियन मार्केट में उतारी Benelli 502C बाइक