Kia Seltos: अगर आप भी अपने फैमिली या दोस्तो के साथ गेडिया मारने के लिए एक बजट वाली स्टाइलिश लुकिंग के साथ कम कीमत पर आने वाली एसयूवी को खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए Kia की नई लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस Kia Seltos एक बेहतरीन विकल्प बन सकता है। इस कार में आपकों 2024 के लेटेस्ट फीचर्स और दमदार इंजन मिलता है। इस कार को Kia ने Creta और Venue जैसी कारों को आंधे हाथ लेने के लिए लॉन्च किया है।
Kia Seltos के फीचर्स
इस कार में Kia ने लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया हैं जिसमे आपको पैरानोमिक सनरूफ, ADAS लेवल 2, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, रेयर एसी वेंट, 360 डिग्री सराउंड व्यू कैमरा, बैक पार्किंग सेंसर, 10.25 इंच का HD ड्यूल डिस्पले, 433 लीटर का बूट स्पेस, वेंटीलेटिड सीट्स, डायमंड कट अलॉय व्हील्स, एलईडी हेड लाइट, ड्यूल अटैच 3 D प्रोजेक्टर टेल लाइट्स, टर्न इंडिकेटर, पैनिक ब्रेक अलर्ट सिस्टम जेसे सुविधाएं इस कार में Kia ने उपल्ब्ध हैं।
Kia Seltos के माइलेज
इस कार में Kia ने 1.5 लीटर डीजल और पेट्रोल दोनो इंजन का ऑप्शन दिया है। जिसकी हेल्प से यह कार 116 bhp का हॉर्स पावर के साथ 250 Nm का टॉर्क पैदा करती हैं। जिसके कारण यह कार 20 से 23 किलो मीटर का माईलेज निकालती हैं।
Kia Seltos की कीमत
इस कार की कीमत की बात करें तो आपकों यह एक्स शोरूम 10.59 लाख रूपये से शूरू होकर 17.99 लाख रूपये एक्स शोरूम तक जाती हैं। इस कार को Kia ने Creta और Venue जैसी कारों को मार्केट से उखाड़ फेंकने के लिए लॉन्च किया है।
यह भी पढ़ें:-
लड़कियों को दिवाना करने अभी खरीदें New KTM Duke 200 बाइक
डीजल इंजन के साथ ताबड़ तोड़ माइलेज लेकर मार्केट में छाने आ रही हैं Kia Clavis
585 किलो मीटर की रेंज से सबको दिवाना बनाने वाली कार Tata Curvv EV के जानें वेरिएंट और फीचर्स
MG की इलेक्ट्रिक कारों को मजा चखाने टाटा लेकर आई अपनी इलेक्ट्रिक कार Tata Nano EV