KTM Duke 200: KTM ने 200 cc सेगमेंट की सभी बाइक को शर्मिंदा करने अपनी नई धांसू बाइक KTM Duke 200 के न्यू मॉडल को लॉन्च कर दिया हैं। जिसमें आपको पहले कई गुना अधीक फीचर्स और पावर मिलने वाला हैं। तो आइए दोस्तों जानें इस KTM Duke 200 का डिटेल।
KTM Duke 200 के जर्बदस्त फीचर्स
KTM Duke 200 को इस बार KTM ने पहले से ज्यादा अतुधुनिक फीचर्स के साथ लॉन्च किया हैं। जिसमें सबसे पहले इसमें 5 इंच का TFT डिजीटल डिस्प्ले मिलता हैं। इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम, अच्छी पकड़ और बैलेंस के लिए ड्यूल ABS चैनल, अच्छी ब्रेक सिस्टम के लिए
ड्यूल डिस्क ब्रेक जिसमे आगे का डिस्क ब्रेक 300 mm साइज का और बैक का डिस्क ब्रेक 230 mm साइज का मिलता हैं। गांव और गली चुके की सड़को पर चलने के लिए इसमें आगे में 43 mm साइज का WP APEX USD फ्रॉक सस्पेंशन और बैक में WP APEX एडजस्टेबल सस्पेंशन मिलता हैं।
KTM Duke 200 की कितनी हैं कीमत
न्यू अपडेटेड फीचर्स के साथ लॉन्च हुई KTM Duke 200 की इंडिया में एक्स-शोरूम कीमत 2.03 लाख रूपये सुनिस्चित किया गया हैं। और अगर आप इस बाइक का किसी अलग शहर से भिन्न भिन्न वैरियंट को लेते हैं तो कीमत में बढ़ोतरी भी हो सकता हैं।
न्यू KTM Duke 200 का शक्तिशाली इंजन
इस न्यू स्पॉट्स बाइक KTM Duke 200 में लिक्विड कोल्ड 199.6 cc सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता हैं। जिसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन गियर बॉक्स से जोड़ा गया हैं। जिससे यह बाइक 26 Ps का पावर के साथ 19.6 Nm का टॉर्क जेनरेट करता हैं।इसी के सहायते यह स्पोर्ट्स बाइक 150 किलो मीटर की टॉप स्पीड चेस कर पाती हैं।
KTM Duke 200 का माइलेज
जो न्यू लॉन्च किया KTM की KTM Duke 200 स्पोर्टस बाइक एक लीटर पेट्रोल में हमें 40 किलो मीटर का माइलेज निकाल कर देती हैं।
KTM Duke 200 की खूबियां
KTM Duke 200 में हमें 155 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता हैं जो इसे सभी खराब सड़क और गलियारों में चलने के लिए मदद करता हैं। इसके अलावा इसमें 13.5 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता हैं जिससे यह स्पोर्ट्स बाइक आराम से 540 किलो मीटर तक चल सकती हैं। यही हैं इस बाइक के कुछ खूबियां।
यह भी पढ़ें:-
200 Km की टॉप स्पीड लेकर बहुत जल्द लॉन्च होगी न्यू मॉडल Yamaha R3 बाइक
200 Km की टॉप स्पीड लेकर बहुत जल्द लॉन्च होगी न्यू मॉडल Yamaha R3 बाइक
180 Km की टॉप स्पीड के साथ इंडियन मार्केट में उतारी Benelli 502C बाइक
EV के बाद अब Bajaj मार्केट में उतारने जा रही हैं Bajaj Chetak CNG स्कूटर