Citroen Basalt: अगर आप भी यह सोच रहे हैं की Tata की नई कार Curvv को टक्कर देने वाला मार्केट अभी तक कोई भी नहीं आया है तो आग गलत है क्योंकि Citroen ने हाल ही में कर्व से आधी कीमत पर उससे अधिक फीचर्स के साथ मार्केट में एंट्री ले चुका है। जिसमे आपकों कई नए फीचर्स मिलने वाला है।
Citroen Basalt की कीमत
सबसे पहले हम कीमत की बात करें तो यह कार इंडिया में एक्स शोरूम मात्र 7.99 लाख रूपये से शुरू होकर 12.99 लाख रूपये तक होती हैं।
Citroen Basalt के फीचर्स
Citroen ने इस कार को सबसे बेस्ट बनाने के लिए इस कार में बेहतरीन फीचर्स को इंस्टाल किया है जिसमे आपकों एक कुपे डिजाईन सिग्नेचर टू साल्ट ग्रिल, फूली एलईडी हेड लाइट, एलईडी Y शेप वाली डीआलएलएस पैटर्न, डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, HD इंफोमेंट सिस्टम, डायमंड कट अलॉय व्हील्स, फ्रंट वेंटीलेटेड सीट, पावर इलेक्ट्रिक गेट्स, पावर स्टेयरिंग, ब्लूटूथ सिस्टम, जीपीएस नेविगेशन के साथ वॉयस असिस्टैंट जैसे फीचर्स आपकों इस कार में देखने को मिलेगा।
इस कार के मार्केट में अभी तक Citroen ने तीन वेरिएंट को लॉन्च किया है Citroen Basalt You, Citroen Basalt Plus, Citroen Basalt Max
Citroen Basalt पावर और माइलेज
इस कार में Citroen ने दो पावर फुल इंजन का ऑप्शन दिया है 1.2 लीटर पेट्रोल जिससे यह कार 84 Ps के पावर के साथ 115 Nm का टॉर्क पैदा करता है। वही दूसरा 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन जिससे यह कार 115 Ps का हॉर्स पावर और 190 Nm का टॉर्क पैदा करती हैं।
वही इस कार की माइलेज की हम बात करें तो यह कार एक लीटर पेट्रोल में आपकों 17 से 19 किलो मीटर का माइलेज निकाल कर देती हैं।
यह भी पढ़ें:-
35 किलोमीटर की माइलेज और कम कीमत, लेटेस्ट फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Maruti S-Presso CNG
क्या सच में Force Gurkha दे पाएगी Thar Roxx को टक्कर ? जानें माईलेज, फीचर्स और कीमत
डीजल इंजन के साथ ताबड़ तोड़ माइलेज लेकर मार्केट में छाने आ रही हैं Kia Clavis
XUV 700 की टाय टाय फीस करने इंडिया में बहुत जल्द आ रही हैं Hyundai Alcazar Facelift, जानें डिटेल
Punch EV को कहिए बाय-बाय अब आ गई हैं 355 Km की धमाके दार रेंज के साथ Hyundai Inster EV कार